22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: चक्रवात बिपरजॉय का यूपी में दिखेगा असर, भीषण गर्मी के बीच होगी झमाझम बारिश

Weather Update: अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा हो सकती है। यह जानकारी निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने साझा की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Tiwari

Jun 13, 2023

 effect-of-cyclone-biparjoy-will-be-seen-in-up

इस वक्त प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच लोगों को बेसब्री से मानसून का इंतजार हैं। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवात बिपारजॉय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1965 से अब तक जून में पश्चिमी राज्य से टकराने वाला यह तीसरा चक्रवात होगा। चक्रवात बिपारजॉय गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है।

बिपरजॉय से 15 और 16 तारीख को होगी बारिश
अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा हो सकती है। यह जानकारी निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने साझा की है।

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
अरब सागर में उठे चक्रवात बिपारजाय के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा हो सकती है। यह जानकारी निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने साझा की है। वहीं, मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को राजधानी में भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है।

निजी पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा, अरब सागर में चक्रवात, 15 जून को दस्तक देने के बाद जून के तीसरे सप्ताह में राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट इलाकों में बरसात हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Weather Update : थोड़े दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इस दिन UP पहुंचेंगे बादल, IMD ने दी जानकारी

पारा आज रहेगा 42 डिग्री से ऊपर
IMD की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 32 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। लेकिन बीच-बीच में हल्के-फुल्के बादल भी आ सकते हैं। इसके साथ ही कई जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है, इसकी रफ्तार लगभग 20 किलोमीटर प्रति किलोमीटर रह सकती है।