प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं और उपलब्धता घट रही है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली कर्मचारियों के निजीकरण का विरोध पुरानी पेंशन बहाली और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर किए जा रहे हड़ताल से पूरे प्रदेश में आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजलीकर्मियों की गाढ़ी कमाई के पैसे में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष किया है।
बृजलाल खाबरी ने बिजली मुद्दे को लेकर योगी को घेरा
खाबरी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है और कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि योगी सरकार का शासन प्रशासन पर नियंत्रण खत्म हो चुका है। और प्रदेश में विद्युत समस्या के लिए पूरी तरह से योगी सरकार जिम्मेदार है।
बिजली की दर यूपी की जनता झेल रही है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं और उपलब्धता घट रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किसानों को जहां फ्री बिजली मुहैया कराने का वादा किया था वह जुमला साबित हुआ। आज देश में सबसे अधिक बिजली की दर यूपी की जनता झेल रही है।