लखनऊ

बिजली की दरें बढ़ रही और आपूर्ति घट रही सरकार के पास नहीं काई कठोस कदम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं और उपलब्धता घट रही है।

less than 1 minute read
Mar 18, 2023
यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली कर्मचारियों के निजीकरण का विरोध पुरानी पेंशन बहाली और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर किए जा रहे हड़ताल से पूरे प्रदेश में आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजलीकर्मियों की गाढ़ी कमाई के पैसे में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष किया है।

बृजलाल खाबरी ने बिजली मुद्दे को लेकर योगी को घेरा

खाबरी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है और कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि योगी सरकार का शासन प्रशासन पर नियंत्रण खत्म हो चुका है। और प्रदेश में विद्युत समस्या के लिए पूरी तरह से योगी सरकार जिम्मेदार है।

बिजली की दर यूपी की जनता झेल रही है

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं और उपलब्धता घट रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किसानों को जहां फ्री बिजली मुहैया कराने का वादा किया था वह जुमला साबित हुआ। आज देश में सबसे अधिक बिजली की दर यूपी की जनता झेल रही है।

Published on:
18 Mar 2023 07:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर