18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिसंबर में बिजली होगी सस्ती, जानें कितना आए बिल

Relief to electricity consumers:इस माह बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। यूपीसीएल ने दिसंबर माह में लिए फ्यूल एंड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजेस्टमेंट की दरें जारी कर दी हैं। इस महीने में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली के रूप में बड़ी राहत दी जा रही है।इससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Dec 04, 2024

Electricity-will-be-cheaper-in-Uttarakhand-in-December

उत्तराखंड में दिसंबर में बिजली सस्ती होगी

Relief to electricity consumers:दिसंबर में बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम बड़ी राहत देने जा रहा है। उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने फ्यूल एंड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजेस्टमेंट की दरें जारी कर दी हैं। बिजली खरीद को व्यवस्थित करने से उपभोक्ताओं को ये बड़ी राहत दी जा रही है। दिसंबर महीने में उपभोक्ताओं को 103.52 करोड़ रुपए लौटाए जाएंगे। दिसंबर महीने में औसत 85 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 25 पैसे से लेकर 68 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी। कॉमर्शियल को 98 पैसे, सरकारी संस्थान 92 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए 30 पैसे, कृषि गतिविधियों पर 42 पैसे, एचटी और एलटी उद्योग को 91 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी। मिक्स लोड वाले कनेक्शन और रेलवे को 85 पैसे और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में 81 पैसे प्रति यूनिट बिजली का बिल कम आएगा।

बिजली खरीद में आई कमी

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के मुताबिक विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की। यूपीसीएल की अप्रैल 2024 से अक्तूबर 2024 के बीच औसत विद्युत क्रय लागत 4.69 रुपए प्रति यूनिट रही। बिजली खरीद में 34 पैसे प्रति यूनिट की कमी आई।

ये भी पढ़ें- आत्मदाह को पेट्रोल लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंच गया किसान, अफसरों के उड़े होश