
Truth or Dare Game के कारण कक्षा तीन की छात्रा से हुई बाथरूम में छेड़खानी, स्कूल के बाहर हंगामा
लखनऊ. स्कूली बच्चों से जुड़े क्राइम के मामले राजधानी में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार के बाद सोमवार को भी सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (अलीगंज) के सामने तीसरी क्लास की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में हंगामा हुआ। दरअसल इस मामले मेंं छेड़छाड़ का आरोप एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं क्लास के एक छात्र पर लगा है। आरोप है कि उसनी कक्षा तीन की छात्रा संग छेड़छाड़ की। बच्ची के परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने की जगह सुलह की बात की। मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई ना होने पर रविवार शाम स्कूल के बाहर हंगामा हुआ। ये हंगामा सोमवार को भी जारी रहा। सीएमएस प्रबंधन की ओर से कहा गया कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित में कोई शिकायत नहीं आई लेकिन आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया गया है।
ट्रुथ एंड डेयर गेम के चक्कर में हुआ बवाल
दरअसल कुछ छात्रों ने पूछताछ के दौरान नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि “ट्रुथ एंड डेयर” (Truth or Dare) गेम में आरोपी छात्र को कुछ अशोभनीय (अश्लील हरकत) करने का चैलेंज दिया गया था। इसके चलते वह छात्रा को लेकर बाथरूम में पहुंचा और यहां छात्रा से छेड़छाड़ की। हालांकि छात्रों के इस बयान में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय है। हालांकि स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप की ओर से जारी प्रेस रिलीज में भी “ट्रुथ एंड डेयर” (Truth or Dare) का जिक्र किया गया है।
वहीं इस पूरे मामले अलीगंज सर्कल के सीओ दीपक कुमार ने कहा, 'बच्ची के परिजनों ने शिकायत दी थी कि उनकी बच्ची के साथ एक लड़के ने छेड़छाड़ की है। मामला सामने आने पर दोनों पक्षों और प्रिंसिपल को बुलाकर बातचीत की गई। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि आरोपी लड़के को उसके दोस्त ने एक गेम ट्रुथ ऐंड डेयर के तहत चैलेंज दिया था कि लड़कियों के बाथरूम में घुसकर दिखाओ। विडियो में लड़का टॉइलट में घुसता दिखा है।'
सोमवार को भी हुआ हंगामा
सोमवार को भी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने हंगामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की थी। शनिवार को एसएसपी और सीओ ने माना था कि बच्ची के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है और परिवार कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। मगर परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ छेड़खानी हुई है और इसी को लेकर स्कूल के अन्य बच्चे और उनके पैरंट्स रविवार देर शाम तक स्कूल के बाहर डटे रहे। खबर है कि विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने भी पैरंट्स को मेसेज भेज दिया है कि वह अपने बच्चों को सोमवार को स्कूल ना भेजें।
Published on:
13 Aug 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
