
Lucknow Road Accident: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित गंगागंज बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंगागंज बाजार स्थित आशियाना ढाबा के सामने तेज रफ्तार पिकअप डाले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत चालक करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। दुर्गघटना होनें के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित पांडेय सराय निवासी विकास रावत (30) मंगलवार को पत्नी को ससुराल लेकर गया था। उसके साथ उसका चार साल का बेटा शनी व दो माह की मासूम बेटी भी थी।
दोपहर पत्नी और बेटी को ससुराल में छोड़कर वह बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहा था तभी सुल्तानपुर हाईवे पर आशियाना ढाबा के पास गोसाईंगंज की ओर से आ रही पिकअप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बेटा शनी छिटककर डिवाइडर से जा टकराया। वहीं विकास बाइक के साथ पिकअप में फंसकर करीब पचास मीटर तक घिसटता चला गया।
हादसा होते ही चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और मासूम पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही गंगागंज चौकी इंचार्ज अजीत पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप को कब्जे में ले लिया।
Published on:
29 Aug 2023 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
