25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Womens Day 2019 :लखनऊ में विश्व महिला दिवस इन महिलाओं का हुआ सम्मान

पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों की माताओं ,बहनों एवं पत्नियों को भी समारोह में प्रणाम किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
 international women day 2019

International Womens Day 2019 :लखनऊ में विश्व महिला दिवस इन महिलाओं का हुआ सम्मान

Ritesh Singh

लखनऊ , विश्व महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ महिला आदर्श व्यापार मंडल"के तत्वावधान में "विशिष्ट महिला सम्मान "समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया, सम्मान समारोह में राजधानी की आदर्श व्यापार मंडल की महिला पदाधिकारियों एवं महिला व्यपारियो को जिन्होंने महिला व्यापारियों की मदद एवं उत्थान में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उत्तर प्रदेश आदर्श महिला व्यापार मंडल की महिला प्रभारी अभिलाषा गुप्ता द्वारा "विशिष्ट महिला सम्मान" से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाली महिला व्यपारियो में अनिला अग्रवाल, मनोरमा मिश्र ,रेणु सिंह,दीपमाला, नीति सक्सेना, लीना श्रीवास्तव, मीनू सक्सेना, रेणु अग्रवाल, मंजीत कौर, शालिनी मित्तल, कविता जैन, इति अग्रवाल, रोशनी कौर, सुनीता रॉय,शिखा मिश्रा मुख्य रूप से रही।

इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिलाषा गुप्ता ने कहा महिलाएं आज हर क्षेत्र में प्रतिनिधत्व कर रही है,व्यापार के क्षेत्र में भी महिलाओं ने कीर्तिमान एवं मापदंड स्थापित किए हैं उन्होंने समाज के सभी लोगों से महिलाओं को उचित अवसर प्रदान करने में सहयोग की अपील की ,उन्होंने कहा आज महिलायें कर्म कांड से लेकर देश की सीमाओं की सुरक्षा तक हर क्षेत्र में है,

उन्होंने कहा बेटियो को थोड़ा सा परिवार और समाज का सहयोग मिल जाये तो परिणाम और अच्छे आ सकते है इस अवसर पर लखनऊ महिला आदर्श व्यापार मंडल की नगर अध्य्क्ष अनिला अग्रवाल ने कहा जो भी महिलाएं व्यापार के क्षेत्र में आना चाहती हैं लखनऊ महिला आदर्श व्यापार मंडल उनकी हर संभव मदद करेगा तथा उन्हें व्यापार के क्षेत्र में स्थापित करने में अपना भरपूर सहयोग देगा समारोह में पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों की माताओं बहनों एवं पत्नियों को भी प्रणाम किया गया कार्यक्रम में राजधानी की अनेक बाजारों की महिला व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रही .

बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग