28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nauroz 2022: नौरोज की नज्र 20 को ,तैयारियां शुरू

(Nauroz on 21 March) सोमवार को शिया समुदाय के लोग नौरोज मनाएंगे साथ ही लखनऊ के मौलाना ने की अपील  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 19, 2022

Nauroz 2022: नौरोज की नज्र 20 को ,तैयारियां शुरू

Nauroz 2022: नौरोज की नज्र 20 को ,तैयारियां शुरू

लखनऊ । (Nauroz on 21 March) शिया समुदाय नौरोज का पर्व 21 मार्च को मनायेगा। जबकि नौरोज की नज्र 20 मार्च होगी। नौरोज कमेटी के नवाब मेहदी अली खां व राजा मिया ने बताया कि इस वर्ष नौरोज की नजर 20 मार्च को रात 9.02 बजे हजरत अली (अ.स.) की नज्र होगी, नज्र में मिठाईयां होगी। इसके अलावा प्याले में पानी उसमें सफेद-लाल गुलाब, खजूर का पंखा और मौसमी फल होंगे। (Nauroz on 21 March) नज्र के बाद यह पानी लोग अपने बच्चों और घर की दिवारों पर छिड़कते है। लोगों का मानना है कि इससे बरकत होती है और बच्चें चेचक आदि की बीमारियों से महफूज रहते है।

(Nauroz on 21 March) इस सिलसिले में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने बताया कि यही वह समय है जब हजरत मुहम्मद (स.) ने अल्लाह के आदेश से हजरत अली (अ.स. की विलायत का एलान किया था। इस दिन कई आमाल होते हैं। (Nauroz on 21 March) मौलाना ने कहा कि रंग और सवारी की कोई शराई महत्व नहीं है। इस लिए सिर्फ हजरत अली अमीर उल-मोमिनीन (अ.स) की नज़र दिलवाएं और एक दूसरे को बधाई दें।

इसे भी पढ़े: 'शब ए बरात' को लेकर जामा मस्जिद शाही इमाम की अपील

इसे भी पढ़े: हजरत इमाम मेहदी की यौमे विलादत 19 को,तैयारिया जोरों पर

इसे भी पढ़े: बादाम व टमाटर की कीमतों में होगी बढ़ोत्तरी,जानिए कारण

इसे भी पढ़े: KGMU में जटिल सर्जरी के बाद कटी कलाई को फिक्स किया गया,जानिए कैसे

इसे भी पढ़े: होली के जिद्दी रंगो को आसान तरीको से छुड़ाए,जानिए खास तरीका,ना होगी जलन ,ना होंगे आप परेशान