
UP Railway
UP Railway: त्योहारों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने आनंद विहार, कटरा, और चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार ये ट्रेनें दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी।
04624 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17 नवंबर को संचालित होगी। यह ट्रेन वाराणसी से होकर लखनऊ, रायबरेली, और प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी। इसके अलावा, 04080 दिल्ली-वाराणसी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी, और वापसी में 04079 वाराणसी-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 17 नवंबर तक मंगलवार, शुक्रवार, और रविवार को संचालित होगी।
लखनऊ के रास्ते वाराणसी, कटरा और चंडीगढ़ के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू
इसी प्रकार, 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 24, 31 अक्टूबर और 7, 14 नवंबर को प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी, और वापसी में 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर, 1, 8, 15 नवंबर को हर शुक्रवार को चलेगी।
इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को अतिरिक्त आरक्षण की सुविधा मिलेगी और सफर के दौरान भीड़भाड़ से बचने में मदद मिलेगी। रेलवे के इस कदम से त्योहारों के दौरान घर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और उनका सफर सुगम होगा।
Published on:
05 Sept 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
