
2019 election
लखनऊ. लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। इसमें लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, धौरहरा, फतेहपुर जैसी वीवीआईपी सीटों के साथ सीतापुर, मोहनलालगंज, बांदा, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा संसदीय क्षेत्रों में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी, जितिन प्रसाद जैसे दिग्गजों समेत 182 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया।
सोमवार को चिलचिलाती गर्मी में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए लोग पहले मतदान फिर जलपान का नारा लेकर मतदान करने के लिए निकले। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने भी इसको लेकर व्यवस्था दुरुस्त कर रखी थी। पोलिंग बूथों पर जलपान, शेड व दिव्यांगों के लिए अलग से लोगों को मतदान केंद्रों तक ले जाने का प्रबंध भी देखने को मिला। हालांकि कई मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों में खराबी व बूथ कैपचरिंग जैसी शिकायतें भी सामने आईं जिसका निर्वाचन अधिकारियों ने संज्ञान लिया और उस पर कार्रवाई भी की।
हर स्थिति में मोदी ही दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री- राजनाथ
इसी बीच लखनऊ के सांसद व भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अपना वोट डाला और कहा कि मैं लखनऊ के मतदाताओं पर फैसला छोड़ता हूं। लोगों को पूरा अधिकार है कि वे अपनी पसंद के नेता को चुनें। उन्होंने कहा कि हर स्थिति में पीएम मोदी ही दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं मायावती ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि कि जनहित में मतदान अपने वोट का इस्तेमाल करें। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
अमेठी में बूथ कैपचरिंग की शिकायत-
वीवीआईपी सीट अमेठी में एक बूढ़ी महिला द्रोपदी से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट दिलवाने का मामला उजागर होने पर केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी से सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की। मामले में खूब सियासत भी हुई और स्मृति के इस कदम को कांग्रेस सांसद एवं सुल्तानपुर से पार्टी प्रत्याशी संजय सिंह ने पब्लिसिटी स्टंट बताया। तो वहीं जवाब में स्मृति ने भी कहा कि संजय सिंह के अमेठी में दांत खट्टे हो गए हैं।
गोंडा में बीएलओ की पिटाई-
यूपी की रायबरेली, सीतापुर, अमेठी, बहराइच, चित्रकूट संसदीय क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में ईवीएम मशीनें खराब दिखी, जिससे काफी देर तक मतदान प्रभावित रहा। कड़ी धूप में लम्बी लाइनों में लगे मतदाताओं को मशीने सही होने का इंतजार करन पड़ा। गोंडा लोकसभा सीट में एक पोलिंग बूथ पर लोगों ने बीएलओ की बेरहमी से पिटाई भी कर दी। वहीं बाराबंकी के रामनगर थाने के हरीनरायनपुर गांव के बूथ संख्या 270 पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा बल ने स्थिति संभाल ली और मतदान बाधित नहीं हुआ। चित्रकूट में भी पाठा के प्राथमिक विद्यालय पुराना मानिकपुर में मशीन खराबी के चलते मतदान में काफी देरी देखने को मिली।
Published on:
06 May 2019 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
