सपा के मीडिया सेल इंचार्ज मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद ऋचा के खिलाफ FIR हुई है।
भारतीय जनता पार्टी यूथ विंग की नेता डॉक्टर ऋचा राजपूत के खिलाफ समाजवादा पार्टी ने एफआईआर दर्ज कराई है। समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में ऋचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सपा सांसद सांसद डिंपल यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में ऋचा के खिलाफ आईपीसी और आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सपा ने पूछा ऋचा की गिरफ्तारी कब?
सपा के मीडिया सेल इंचार्ज मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा ने ये FIR दर्ज कराई है। एफआईआर के बाद सपा की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कहा, भारतीय जनता पार्टी अपनी युवा नेता से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी पर अभद्र टिप्पणियां करवा रही है। अभद्रता का परिचय देने वाली नेता पर एफआईआर दर्ज हो गई है। इनपर कार्रवाई कब होगी?