लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक स्कूल पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में क्रिकेटर सहित उसके तीन भाईयों के खिलाफ एडीजी कानून व्यवस्था के आदेश मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
एडीजी कानून व्यवस्था दिलजीत सिंह चौधरी के आदेश पर भाजपा नेता व क्रिकेटर मोहसिन रजा व उनके तीन भाईयों के खिलाफ उन्नाव में मसरूर हुसैन के स्कूल पर जबरन कब्जे के प्रयास की एफआईआर दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में स्कूल प्रबंधन द्वारा एडीजी कानून व्यवस्था से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच एडीजी द्वारा करवाई गई। जांच में दोषी पाये जाने के उपरान्त पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई कर रही है।