20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर खरीदारों को बड़ी राहत, नहीं डूबेगा रुपया, मोदी सरकार का आया बड़ा फैसला

रियल एस्टेट में रुपया लगाकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Sep 14, 2019

Modi

Modi

लखनऊ. रियल एस्टेट (Real Estate) में रुपया लगाकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। उनके घर का सपना जल्द ही साकार होगा। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने रियल स्टेट सेक्टर (Real Estate sector) को दोबारा जीवंत करने के लिए उनकी मदद करने की घोषणा की है। जिससे जो प्रोजेक्ट्स अभी तक रुपयों की कमी की वजह से रुके हुए थे, वे शुरू होंगे और निवेशकों को जल्द ही पोजेशन भी मिल पाएगा। लखनऊ में भी कई ग्राहक हैं जिनके चेहरों पर इस फैसले से खुशी आई है। यहां अंसल एपीआई (Ansal API) जैसे कुछ समूह हैं जो नुकसान में हैं, लेकिन केंद्र के फैसले के बाद इनको संजीवनी मिलेगी। वहीं नोएडा-गाजियाबाद में भी अपने घर का इतंजार कर रहे कई निवेशकों को लाभ मिलने की उम्‍मीद है।

ये भी पढ़ें- तुरंत बनवाना है Driving Licence, आसान है तरीका, डॉक्यूमेंट्स के बगैर भी मिलेगा DL

10 हजार करोड़ की होगी मदद-

यह तो जाहिर है कि आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रयास कर रही है। मंदी का असर रियल इस्टेट (Real Estate) पर भी बड़े पयमाने पर पड़ा है। इसे बूस्‍ट अप (Boostup) करने के लिए वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कई बड़ी घोषणा की किए। उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार (Central Government) ने उन अधूरे प्रोजेक्ट को 10 हजार करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की है, जिनमें 60 फीसदी काम हो चुका है। वित्त मंत्री का कहना है कि इस मदद से 3.5 लाख घरों को फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें- आजम खां का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव ने पिता मुलायम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- नेता जी भी...

यह हैं शर्ते-
इस फंड की मदद उन्हीं प्रोजेक्ट को मिलेगी जो नॉन परफॉर्मिंग एसेट (Non Performing Asset) नहीं हैं। साथ ही उन प्रोजेक्‍ट्स को यह फंड नहीं मिलेगा जिनका मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (National Company Law Tribunal) के पास पहुंच गया है।