29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: तेजी से संवर रही अयोध्या, राम जन्मभूमि की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये फूल

योगी सरकार अयोध्या को भव्य और सुंदर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। अब विभिन्न पथों पर फूलों के पौधे रोपित कर रामनगरी की सुन्दरता बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
bhaktipath.jpg

Map Of Bhaktipath

Ayodhya News: प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो इसके। इसके लिए योगी सरकार अयोध्या को तमाम सुविधाओं से लैस कर रही हैं।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या आस्था क्षेत्र को सर्व समावेशी वैश्विक पर्यटन स्थली के रूप में विकसित करने तथा हरित ऊर्जा, प्रदूषण मुक्त गतिशीलता और इको फ्रेंड्ली सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए बनाए जाने वाले इस उपनगर में मंदिर को जोड़ने वाले प्रमुख पथों यथा जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, रामपथ का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही धर्मपथ, पंचकोसी, चौदह कोसी परिक्रमा मार्गो के सौन्दर्यीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ है।

फुटपाथ सहित सभी रास्तों पर लगेंगे 6 हजार से अधिक पौधे
उन्होंने बताया कि इन पथों को आकर्षक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में वन विभाग द्वारा 566 मीटर लम्बे जन्मभूमि पथ पर पीले रंग के फूलो वाले ताइबेबुया अर्जेंसिया व गुलाबी रंग के फूलो वाले ताइबेबुया रोजिया के लगभग 184 पौधे लगाए जाएंगे । ये पौधे सजावटी पैटर्न का अनुपालन करते हुए पथ के उभय पक्षों में प्रत्येक 06-06 मीटर के चैनेज में क्रमशः रोपित किये जाएंगे।

पीले रंग के पुष्पों से सजेगा रामपथ
मण्डलायुक्त ने बताया कि इसी प्रकार लगभग 13 किमी लम्बे रामपथ में पथ के दोनों तरफ फुटपाथ के साथ 500-500 मीटर के चैनेज में क्रमशः ताइबेबुया अर्जेंसिया (पीले रंग), ताइबेबुया रोजिया (गुलाबी), ताइबेबुया अर्जेंसिया (पीले रंग), गुलमोहर (लाल) व चोरिसिया स्पेश्योसा (गुलाबी) के सजावटी पैटर्न में चैनेज वाइस लगभग 4750 पौधे लगाए जाएंगे जिससे पथ देखने में आकर्षक तथा एकरूपता के एहसास कराएंगे और इस पथ के मीडियम में 01-01 मीटर के चैनेज में क्रमशः बोगनवेलिया-यूफोरबिया -बोगनवेलिया तथा हर 05 मीटर पर फॉक्सटेल पॉम के वृक्ष रोपित किये जाएंगे।

धर्मपथ को भी सजाया जाएगा
पथ की मीडियम में लगभग छह हजार पौधे रोपित किये जायेंगे। इसी पैटर्न का अनुसरण करते हुए धर्मपथ को भी सजाया जायेगा। जिसमें फुटपाथ पर लगभग 725 पौधे व मीडियम में छह हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी पथों में लगने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे के ट्री-गार्ड लगाये जायेंगे जिनमें भगवान श्रीराम के नाम को भी उकेरा एवं सजाया जायेगा। मण्डलायुक्त ने बताया कि इसके अलावा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 22 करोड़ की लागत से ऋतु आधारित फूलों से इन सभी पथों को सजाया जायेगा।

Story Loader