22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसपा लोहिया में शामिल हुआ यह पूर्व आईपीएस अफसर, शिवपाल यादव ने पार्टी में कराया ज्वॉइन

अखिलेश को अब तक का सबसे बड़ा झटका, शिवपाल की पार्टी में ज्वॉइन हुआ यह बड़ा अफसर, राजनीति में हड़कंप

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Nov 11, 2018

shivpal singh yadav

प्रसपा लोहिया में शामिल हुआ यह पूर्व आईपीएस अफसर, शिवपाल यादव ने पार्टी में कराया ज्वॉइन

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में लगातार नेताओं के बीच आपसी झगड़ा देखने को मिल रहा है। नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने सपा से अलग होकर नयी पार्टी बनाकर अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है। सपा में अखिलेश यादव से नाराज सपा नेताअों का इस्तीफा का दौर जारी है। इसी क्रम में आज रविवार को पूर्व आईपीएस वजी अहमद ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। वजी अहमद डीआईजी पीएसी के पद पर रिटायर हुए थे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल सिंह यादव ने अपना एक अलग मोर्चा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है, जिसे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी कहा जा रहा है। शिवपाल यादव पार्टी बनाने के बाद से ही समाजवादी पार्टी में लगातार सेंध लगाकर असंतुष्ट और अपने पुराने वफादारों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं। कई जिलों में उन्होंने सपा के बड़े नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी का बड़ा पदाधिकारी बना दिया है।

वहीं इससे पहले भी सपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और आज़मगढ़ के कद्दावर सपा नेता एहसान खान ने शिवपाल यादव की पार्टी का दामन थाम लिया था। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में एहसान खान शामिल हो गए। इस दौरान मौजूद पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराई। समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से वे सपा में जुड़े रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।