पूर्व राष्ट्रपति डाॅ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर राज्यपाल ने दी सौगात
लखनऊPublished: Oct 15, 2020 04:57:32 pm
डाॅ0 अब्दुल कलाम देश के लिये सपने देखते थे ,डाॅ0 कलाम की शिक्षाओं को युवा आत्मसात करें - राज्यपाल


पूर्व राष्ट्रपति डाॅ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर राज्यपाल ने दी सौगात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन लखनऊ से पूर्व राष्ट्रपति डाॅ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 89वीं जयन्ती के अवसर पर डाॅ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम सेन्टर द्वारा लखनऊ में शुरू किये जा रहे ‘कलाम किचन’ का आॅनलाइन शुभारम्भ किया। उन्होंने ‘कलाम डिजिटल स्कूल’ का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न डाॅ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम देश के लिये सपने देखते थे। देश को अंतरिक्ष में पहुंचाने और मिसाइल क्षमता से लैस करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने अपने को सदैव एक शिक्षक ही माना। उन्होंने कहा कि डाॅ. कलाम ज्ञान आधारित समाज का सपना देखते थे और उनका दृष्टिकोण समाधान केन्द्रित था।