28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ये पहल कर रही है सरकार 

UP Government: चार हजार युवाओं को रोजगार मिलने वाला है। ग्रेटर नोएडा और गोरखपुर में सरकार होपितल बना रही है। सरकार का मानना है कि लगभग एक हजार प्रत्यक्ष तथा दो-तीन हजार अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा। 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Mar 01, 2025

UP

UP CM Yogi Review Meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर केंद्र और राज्य सरकार के अलग-अलग विकास कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निरदेश दिए। सीएम योगी ने कहा कि विकास और रोजगार सृजन ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए जीरो पेंडेंसी की अवधारणा पर कार्य किया जाए।

4 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी 

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि ग्रेटर नोएडा में ESIC के 350 और गोरखपुर में 100 बेड के हॉस्पिटल निर्माण के कार्य को समयबद्ध रूप से आगे बढ़ाएं। ग्रेटर नोएडा में हॉस्पिटल निर्माण से लगभग एक हजार प्रत्यक्ष तथा दो-तीन हजार अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।

वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा 

सीएम योगी ने जनपद वाराणसी से जुड़े कई विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और इन कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनपदों के जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।