30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पोर्ट्स कालेज एक्स स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी का चतुर्थ महासम्मेलन शुरू

एक छत के नीचे मौजूद रहे देश भर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

2 min read
Google source verification
Student Welfare Society commenced

इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इस दौरान खेलों पर विशेष चर्चा के साथ सोसाइटी द्वारा चलायी जा रही फुटबॉल अकादमी पर भी विशेष चर्चा की। पिछले साल अप्रैल माह से शुरू हुई पफुटबॉल अकादमी की टीम ने काफी कम समय में कई उपलब्धियां अर्जित की है। सोसायटी के सचिव एलके माथुर ने बताया कि अकादमी की टीम पिछले साल हुई जिला फुटबॉल लीग में उपविजेता रही।

Student Welfare Society commenced

वहीं अकादमी का एक प्रशिक्षु इमरान ने आगरा में हुई एशियन स्कूल अंडर-18 फुटबॉल चैंपियनशिप में टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया हैं। इसी के साथ अकादमी के खिलाड़ी अजनीश राय और रोहित सिंह यूपी अंडर-14 टीम में और शेख मोहम्मद अनस, अवीश श्रीवास्तव और तुषार कौषिक अंडर-17 टीम में चयनित हुए थे। उन्होंने बताया कि यह अकादमी सोसायटी के सदस्यों के सहयोग से चलती है। अब हमारी योजना अगले साल से अलग-अलग आयु वर्ग की टीम तैयार करने पर जोर देगी और इस साल से आयु वर्ग टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेगी। इस अकादमी के अध्यक्ष असलम खान और विनय सिंह सचिव है।

Student Welfare Society commenced

सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह (मुख्य आयोजक, रियूनियन) ने बताया कि अकादमी के नौ बच्चे डीएवी इंटर कॉलेज से खेलते हुए रिलायंस फाउंडेशन के लखनऊ जिला व नार्थ जोनल टूर्नामेंट में विजेता रहे और इस समय मुम्बई में हो रहे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टीम को कोचिंग हेमचंद्र जोशी (नौसेना से सेवानिवृत्त और पूर्व कोच सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज) निःशुल्क कोचिंग दे रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी भविष्य की योजना अंडर-18 आई लीग में हिस्सा लेने की है।

Student Welfare Society commenced

उन्होंने बताया कि महासम्मेलन के दूसरे दिन छह जनवरी को स्पोर्ट्स कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग गुरू सुनील सिंह (पूर्व स्टूडेंट, 1977, देश के पांच दिग्गज योग गुरू में से एक) मौजूद रहेंगे और कॉलेज के छात्रों को संबोधित करेंगे और टिप्स भी देंगे। वहीं सोासायटी के सदस्यों और वर्तमान टेªनीज के मध्य एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी कालेज में होगा। इसके बाद सांयकालीन सत्र में शाम छह बजे से होटल जायका (फैजाबाद रोड) में सम्मान समारोह आयोजित होगा जहां खिलाड़ियों को निखारने वाले गुरूजनों के सम्मान के साथ सोसायटी के उन बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने खेल में उल्लेखनीय उपलब्ध्यिां अर्जित की है। इस दौरान भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एमपी सिंह भी मौजूद रहेंगे।