scriptचुनाव से पहले यूपी सरकार दे रही मुफ्त राशन, तीन किलो गेहूं दो किलो चावल फ्री, साथ में मिलेगा इको फ्रेंडली थैला | Free Ration and Bags to be given by UP Government | Patrika News
लखनऊ

चुनाव से पहले यूपी सरकार दे रही मुफ्त राशन, तीन किलो गेहूं दो किलो चावल फ्री, साथ में मिलेगा इको फ्रेंडली थैला

Free Ration and Bags to be given by UP Government- जनता तक अपनी योजनाओं कालाभ पहुंचाने के लिए यूपी सरकार पांच अगस्त से बांटेगी मुफ्त राशन
 

लखनऊJul 30, 2021 / 09:58 am

Karishma Lalwani

Free Ration and Bags to be given by UP Government

Free Ration and Bags to be given by UP Government

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी जनता तक अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है। यही वजह है कि यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में सभी राशन की दुकानों पर मुफ्त राशन देने का निर्णय किया है। योगी सरकार ने कहा है कि पांच अगस्त से सभी राशन दुकानों पर मुफ्त राशन योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। राशन लेने आने वालों को फ्री बैग भी मिलेगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर बनी होगी।
इको फ्रेंडली होंगे थैले

यूपी सरकार (UP Government) पांच अगस्त से ‘सेवा ही संगठन अभियान’ के जरिए मुफ्त राशन (Free Ration) लेने वालों को सामान के साथ बैग यानी थैला भी फ्री में देगी। घर से अलग बैग लेकर आने की जरूरत नहीं होगी। 7.36 लाख कार्डधारकों को एक-एक बैग देगी। आसमानी और नीले रंग के बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कमल के फूल के फोटो के अलावा संगठन पदाधिकारियों की फोटो होगी। बैग इको फ्रेंडली होंगे। इन्हें दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
7 महीने तक योजना का लाभ

कोरोना की दूसरी लहर में केन्द्र सरकार मई से नवंबर तक और राज्य सरकार जून से अगस्त तक मुफ्त राशन वितरित कर रही हैं। मुफ्त राशन योजना को जुलाई के दूसरे चरण के वितरण के साथ ही लोकलुभावन तरीके से गरीबी रेखा से नीचे वाले लाखों लोगों को आकर्षित करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो अनाज (तीन किलो गेहूं/दो किलो चावल) दिया जा रहा है।

Home / Lucknow / चुनाव से पहले यूपी सरकार दे रही मुफ्त राशन, तीन किलो गेहूं दो किलो चावल फ्री, साथ में मिलेगा इको फ्रेंडली थैला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो