29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर्स संदीप आएगा जेल से 6 घंटे के लिए बाहर,12 मार्च शादी करेंगे काला जठेड़ी और लेडी डॉन, यूपी में मुकदमे की लंबी लिस्ट

राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ 'मैडम मिंज' से शादी के लिए हरियाणा का गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी बहुत जल्द ही परिणय सूत्र यानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जरायम जगत में इस प्रेम कहानी के काफी चर्चे हैं। संदीप, यूपी में हत्या, वसूली और हथियार अधिनियम में मामले में आरोपी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vikash Singh

Mar 06, 2024

gangsters_hero.jpg

अनुराधा ने किया है MBA, IIT का स्टूडेंट था संदीप

राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ 'मैडम मिंज' से शादी के लिए हरियाणा का गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी बहुत जल्द ही परिणय सूत्र यानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जरायम जगत में इस प्रेम कहानी के काफी चर्चे हैं। इन दोनों गैंगस्टरों की प्रेम कहानी ने लोगों का ध्यान खींचा है।

दोनों गैंगस्टर लगभग 4 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इनकी शादी 12 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में होने वाली है। शादी के लिए संदीप को छह घंटे की जमानत पर जेल से बाहर आने मौका मिला है। कोर्ट ने उसे शादी के लिए पैरोल पर बाहर आने की परमिशन दी है।

गैंगस्टरों के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अंदरखाने से एक अधिकारी के मुताबिक इन दोनों गैंगस्टरों की मुलाकात 2020 में हुई थी, जब अनुराधा मध्य प्रदेश के इंदौर में संदीप के साथ थी तभी एक सहयोगी विकी सिंह के जरिए दोनों मिले।

विकी राजस्तान के नामी गैंगस्टर आनंदपाल का भाई है। इसके बाद से ही दोनों फरार थे। संदीप ने अनुराधा से एक मंदिर में शादी करके उसे अपनी जीवनसंगिनी बना लिया। डाक्यूमेंट्स के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद तक दोनों इंदौर में एक किराए के मकान में रहे।

संदीप पर यूपी में दर्ज है डकैती, हत्या और हथियार अधिनियम के मामले
इन दोनों पर कई मामले दर्ज हैं। राजस्थान के चुरू में 2017 में हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की अनुराधा चौधरी करीबी थी। अनुराधा पर राजस्थान और दिल्ली में धन शोधन, अपहरण, धमकी, शस्त्र अधिनियम और अन्य कई संगीन मामलों में आरोप हैं।

संदीप जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी है। दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक संदीप पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

दोनों गैंगस्टरों की शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इस प्रेम कहानी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इन्हें यमुनानगर-सहारनपुर राजमार्ग पर एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया था, जब वे साथ में थे। गिरफ्तारी के समय, अनुराधा पर राजस्थान पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था, जबकि संदीप की गिरफ्तारी पर 7 लाख रुपये का इनाम था।

यूपी को बनाया था छिपने का ठिकाना, लखनऊ में बदलता रहा ठिकाना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ने मार्च 2021 में बिहार जाकर कुछ महीने वहां रहा, और फिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गया। इनकी गिरफ्तारी से पहले वे उत्तराखंड के हरिद्वार में कुछ दिन बिताए, जो अनुराधा के दस्तावेजों में उल्लेख किया गया है।

अनुराधा ने किया है MBA, IIT का स्टूडेंट था संदीप
संदीप को एक IIT के छात्र के रूप में जाना जाता है, जबकि अनुराधा ने MBA की पढ़ाई की है।अधिकारी ने बताया कि अनुराधा सोनीपत में संदीप के माता-पिता की देखभाल कर रही हैं और उन्होंने पहले एक पति के साथ शादी की थी, लेकिन उनका विवाह 2013 में टूट गया था। इसके बाद से ही उसने गैंगस्टर संदीप से मिलकर नया प्यार को अमलीजामा पहनाया।

Story Loader