20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो शादी के बाद भी आँख मारते है लोग !

नहीं सुरक्षित महिलाये 

2 min read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Dec 16, 2016

Nirbhaya Kand

Nirbhaya Kand

लखनऊ , आज भी देश में हर दो मिनट में कम से कम एक महिला के साथ कोई न कोई घटना जरूर ही रहती हैं । हमारे देश की महिलाओं की दर्द भरी कहानी हैं । दामिनी को पांच साल हो गए हैं लेकिन उसके साथ हुयी शर्मनाक घटना कोई भी नहीं भूला ।पूरा देश उसकी मौत पर उसको श्रद्धांजलि दे रहा है लेकिन किसी ने सोचा उसकी माँ पर क्या बीत रही होंगी । उनका दर्द हर साल पड़ने वाली तारीख़ 16 दिसंबर हमेशा उनकी बेटी के दर्द को याद दिलाने आती रहेंगी । यह दामिनी की मौत नहीं यह हर उस लड़की की मौत हैं जो अपने परिवार से दूर रहती हैं ,परिवार की चहेती हैं जब उसके साथ इस तरह की घिनोनी घटना घट जाती हैं तो पूरा परिवार छूट जाता हैं ।
Nirbhaya Kand
जब लखनऊ की महिलाओं से बातचीत की तो महिलाओं ने अपने साथ होने वाली रोज की घटनाओं के बारे में बताया जिसे सुन कर हर किसी के होश उड़ जायेंगे । जहा दामिनी की याद में पुरे शहर ने उसके दर्द को महसूस किया गया जगह -जगह दामिनी को लेकर नुक्कड़ नाटक भी किये गए और कैंडल मार्च भी निकाले गए । जानकीपुरम में रहने वाली गायत्री ने बतायाकि हम महिलाएं कही भी सुरक्षित नहीं हैं हम आज भी अपने बच्चों के साथ घर जाती हु । तो कोई न कोई घटना हो ही जाती हैं । हम लोग अपने को कितना भी ढक ले लेकिन परेशान करने वाले अपनी हरकत से बाज़ नहीं आते । गायत्री ने कहा कि एक दिन मैं अपने घर जा रही थी परिवर्तन चौक पर जाम में फंसी थी कि तभी एक रिक्शेवाले ने मुझे आँख मार दी ,यह देख कर मेरा दिमाग़ ख़राब हो गया ।
Nirbhaya Kand
कैसे कैसे लोग है इस समाज में महिलाये देखी नहीं गन्दी हरकतें करने लगते हैं । गाड़ी के पीछे बैठे मैंने अपने बच्चो को बताया तो वो सब बहुत गुस्सा करने लगे । खदरा में रहने वाली शदरूनिशा ने बतायाकि लोगो की सोच नहीं बदलेंगी तब तक कुछ नहीं होने वाला जब भी बहार जाऊ तो कभी पीछे से मार के निकल जाते हैं तो कभी गन्दी -गन्दी बाते कहते हुए । कुछ नहीं हो सकता इस तरह के लोगो का । नरही में रहने वाली स्वाति ने कहाकि समाज चाहे जितना भी बदल जाये जब तक हम लोग अपने अंदर से नहीं बदलेंगे तो सुधर नहीं सकते । हर बार औरतो को दोषी कहना गलत हैं । एक औरत कभी भी गलत काम अपनी मर्ज़ी से नहीं करती ।
देखें वीडियो

ये भी पढ़ें

image