26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By Election Result 2023: विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन… घोसी में सपा की बढ़त पर बोले ओपी राजभर

Ghosi By Election Result 2023: घोसी उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार सुबह 8 बजे से आ रहे हैं। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 08, 2023

Ghosi By Election Result OP Rajbhar said When opposition loses they blame EVMs

ओपी राजभर बोले- घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं।

Ghosi By Election Result 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह करीब 34 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, इनकी जीत लगभग तय मानी जाती है। बता दें कि सुधाकर ने सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त देते हुए दिख रहे हैं। इस पर अब सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने प्रतिक्रिया दी है।

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं। विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है।

दारा सिंह ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि समाजवादी के विधायक दारा सिंह ने विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद यहां पर उपचुनावों का ऐलान किया गया था। उपचुनावो में जहां बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया तो वही समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह पर विश्वास जताया।