27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By- Election Result: घोसी उपचुनाव के नजीते के बीच सपा का बड़ा आरोप, बोले- बीजेपी सरकार ने रचे सारे प्रपंच

Ghosi By- Election Result 2023: 9 राउंड की काउंटिंग के बाद सपा के सुधाकर सिंह बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान से 9342 वोटों से आगे चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 08, 2023

Ghosi By- Election Result Samajwadi party leader abbas said BJP government created all tricks

सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर बोले- घोसी में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने शासन प्रशासन का दुरुपयोग किया।

Ghosi By- Election Result 2023: घोसी उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से काउंटिंग हो रही है। 9 राउंड की गिनती में सपा के सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह से 9342 वोटों से आगे चल रहे हैं।

बता दें कि 9 राउंड की काउंटिग के बाद सपा के सुधाकर सिंह के पक्ष में अब तक 34017 वोट पड़े हैं। दूसरे नंबर पर बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 24675 वोट मिले हैं। सपा पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए हैं। इसे लेकर अब सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया है कि घोसी की जनता सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के पक्ष में वोट की है। सुधाकर सिंह को जीत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, संसद के विशेष सत्र के लिए उठाये मुद्दे

बीजेपी ने सत्ता का किया दुरुपयोग
सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर 'पीटीआई न्यूज एजेंसी ' से बात करते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी की सरकार ने सारे प्रपंच रचने के काम किए। सत्ता का दुरुपयोग किया लेकिन घोसी की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शासन प्रशासन का दुरुपयोग किया शराब और पैसे बांटने का काम किया ये किसी से छुपा नहीं है। इसके बावजूद घोसी की जनता ने जैसे 2022 के चुनाव सपा के पक्ष में मतदान किया था, मुझे लगता है कि उपचुनाव में भी घोसी की जनता ने सपा के पक्ष में अपना जनादेश दिया है, जो अभी साफ हो जाएगा।

9 हजार वोटों से आगे सुधाकर सिंह
हालांकि, अब तक 9 राउंड की काउंटिंग में सपा के सुधाकर सिंह लगातार बढ़ बनाए हुए हैं। पहले राउंड में दोनों के बीच सिर्फ 172 वोटों का अंतर था, लेकिन दूसरा राउंड आते- आते ये अंतर एक हजार से भी ऊपर हो गया और 8 वें राउंड तक बीजेपी और सपा के बीच 9 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है।

घोसी उपचुनाव को 2024 से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है। इस चुनाव में जिस भी पार्टी की जीत होगी, उसका असर आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव के नतीजों की दूसरे राउंड की गिनती पूरी, सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बनाई बढ़त