2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीब है न! क्या इस तस्वीर से जुड़े सवाल का जवाब दे पाएंगे आप? वायरल हो रही फोटो

Girl photo इस फोटो को जब आप ध्यान से देखेंगे तो आप को सोफे पर छह महिलाओं बैठी हुई नजर आएंगी। वहीं, एक महिला सोफे के हैंडल पर बैठी है। सभी महिलाएं तो साफ साफ दिखाई दे रही हैं पर सभी महिलाओं के पैर नजर नहीं आ रहे हैं। फोटो इस तहर से खींची या बनाई गई है कि बाई तरह की दो महिलाओं में से किसी एक के पैर गायब है। जबकि फोटो को देख के यह नहीं बताया जा सकता है कि किस महिला के पैर गायब हैं। कोई बताता है कि बाई और से दूसरी महिला के पैर गायब है तो कोई यह बता रहा है कि बाई ओर से तीसरी महिला के पैस गायब हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 13, 2022

lady_2.jpg

Girl photo अगर आप अपने आपको होशियार मानते हैं और कठिन सवालों के जवाब देने के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को इस तरह से खींचा गया है या बनाया गया है कि फोटो में बैठी सात लड़कियों में से एक के पैर गायब है। फोटों को कई एंगल से देखने के बाद भी लड़के के पैर नहीं मिल रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि फोटो देखने में अटपटी भी नहीं लगता है। गैर से देखने पर भी फोटों की कमी नजर आती है। सोशल मीडिया पर यूजर इस फोटो को शेयर कर लोगों से सभी महिलाओं के पैसे ढूंढना की चुनौती दे रहे हैं। फोटो खींचने वाले ने इस फोटों को अजीब तरह से खींचा है या इस फोटो से कोई छेड़छाड़ की गई है।

ध्यान से देखने पर भी नहीं मिलते हैं पैर

इस फोटो को जब आप ध्यान से देखेंगे तो आप को सोफे पर छह महिलाओं बैठी हुई नजर आएंगी। वहीं, एक महिला सोफे के हैंडल पर बैठी है। सभी महिलाएं तो साफ साफ दिखाई दे रही हैं पर सभी महिलाओं के पैर नजर नहीं आ रहे हैं। फोटो इस तहर से खींची या बनाई गई है कि बाई तरह की दो महिलाओं में से किसी एक के पैर गायब है। जबकि फोटो को देख के यह नहीं बताया जा सकता है कि किस महिला के पैर गायब हैं। कोई बताता है कि बाई और से दूसरी महिला के पैर गायब है तो कोई यह बता रहा है कि बाई ओर से तीसरी महिला के पैस गायब हैं।

ये भी पढ़ें:बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का असर, आने वाली गर्मी है खतरनाक

वायरल हो रही फोटो

ये फोटो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायर हो रही है। फोटो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। फोटो को शेयर करने के साथ-साथ लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई फोटों को अजीब बता रहा है तो कोई इस फोटो को फेक बता रहा है। कई लोग तो इस फोटो को जादूंई बाता रहे हैं। इस सब के बीच ये फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:खुलासा: जानें कैसे होता है ट्विटर व एफबी हैक, हैकर आपकी गलती का उठाते हैं फायदा