
ऋतिक शर्मा को चाकू मारने वाली लड़की हुई गुमसुम, अतीत के पन्नों ने खोले ये चौंकाने वाले राज
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में बीते मंगलवार को जो हुआ, उसने सबको हिला कर रख दिया। अब पुलिस इस पूरी वारदात की तह तक पहुंचने में जी जान से जुटी है। स्कूल में छुट्टी करवाने के लिए मासूम ऋतिक शर्मा को चाकू से लहूलुहान करने वाली छात्रा के अतीत के पन्ने पुलिस ने पलटने शुरू कर दिये हैं। अब तक की जांच में छात्रा से जुड़े जो तथ्य पुलिस के सामने आए हैं वे बेहद चौकाने वाले हैं।
छात्रा का चौंकाने वाला ट्रैक रिकॉर्ड
छात्रा का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। छात्रा ने इससे पहले भी कई बार स्कूल के नियम तोड़े हैं। छात्रा स्कूल से एग्जाम के आंसर पेपर लेकर घर आ गई थी। इसके साथ ही वह घर से दो बार भाग भी चुकी है। इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक वह अपने हाथ की नस भी काट चुकी है। खबरों के मुताबिक छात्रा सुसाइड गेम ब्लूव्हेल भी खेलती है। छात्रा ने इतनी कम उम्र में कई ऐसे काम किये हैं जो उसकी मनोस्थिति बताने के लिए काफी हैं। वहीं एसएसपी दीपक कुमार ने भी कहा है कि आरोपी छात्रा का व्यवहार काफी असामान्य है। किसी मनोचिकित्सक से उसकी काउंसलिंग कराई जानी चाहिए।
छात्रा हुई गुमसुम
वहीं दूसरी तरफ आरोपी छात्रा को गुरुवार की देर शाम राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह देवा रोड लाया गया। कोर्ट के आदेश के बाद अलीगंज पुलिस उसे लेकर यहां पहुंची। बाल संप्रेक्षण गृह की अधीक्षक सीमा सक्सेना के मुताबिक छात्रा की इंट्री कर ली गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्रा बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचने के बाद से गुमसुम है। संप्रेक्षण गृह में इंट्री के समय जब वहां के कर्मचारियों ने छात्रा से उसका नाम पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और वह चुपचाप बैठी रही। इंट्री के समय छात्रा गेट पर बैठकर लगातार इधर-उधर देखती रही। संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों की अगर मानें तो यहां आने के बाद बच्चे एक-दो दिन तक थोड़ा गुमसुम रहते हैं। फिर धीरे-धीरे एक-दो दिन में वह यहां के माहौल में ढलने लगते हैं। छात्रा भी कुछ दिन में यहां नार्मल हो जाएगी। साथ ही कर्मचारियों ने बताया कि यहां छात्रा से सिर्फ उसके मां-बाप ही मिल सकते हैं। मां-बाप को अपनी बेटी से मिलने के लिए अपने साथ पहचान पत्र लाना होगा।
मेरी बेटी ने कुछ नहीं किया
आपको बता दें कि ब्राइटलैंड स्कूल में जो ऋतिक शर्मा चाकू के हमले से घायल हुआ था उसके बयान के मुताबिक इस वारदात के पीछे स्कूल की ही सीनियर छात्रा है। 7 साल के ऋतिक शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब दीदी मुझे मार रही थी, तब कर रही थी कि अगर तुम मर जाओगे तो स्कूल की छुट्टी हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ छात्रा के माता-पिता अपनी बेटी को लगातार निर्दोष बता रहे हैं। माचा-पिता के मुताबिक उनकी लड़की पढ़ने में बहुत अच्छी है और उसने ऐसा कुछ नहीं किया। लड़की खुद सब बता रही है लेकिन हमले की बात मानने से इनकार कर रही है। खैर माता-पिता कुछ भी कहें, पुलिस जांच में जो भी निकलकर आए लेकिन सातवीं क्लास में पढ़ने वाली कोई मासूम छात्रा सिर्फ स्कूल में छुट्टी करवाने के लिए इतनी खौफनाक वारदात को अंजाम दे सकती है। यह बात अभी भी लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अब तक की जांच और पीड़ित छात्र के बयान छात्रा पर लग रहे आरोप को मजबूती दे रहे हैं।
Published on:
19 Jan 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
