6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold and Silver Price: महाशिवरात्रि पर सराफा बाजारों में चांदी की धूम, बेलपत्र से नाग-नागिन तक की नई रेंज, जानें लखनऊ मंडल में सोने-चांदी के ताजा भाव

Gold and Silver Shivratri Special:महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लखनऊ के सर्राफा बाजारों में चांदी की पूजन सामग्री की धूम है। चांदी के बेलपत्र, नाग-नागिन जोड़ा, त्रिशूल, डमरू और शिवलिंग की खास रेंज भक्तों को आकर्षित कर रही है। इस बीच, सोने-चांदी के ताजा भावों में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 23, 2025

महाशिवरात्रि पर चांदी के विशेष पूजन सामग्री की मांग बढ़ी

महाशिवरात्रि पर चांदी के विशेष पूजन सामग्री की मांग बढ़ी

Gold and Silver महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा पर्व, इस वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर भक्तगण भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच, सराफा बाजारों में चांदी की पूजन सामग्री की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। चौक सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए चांदी के विशेष धार्मिक आइटम बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें बेलपत्र, नाग-नागिन का जोड़ा, त्रिशूल, डमरू, पारद शिवलिंग, चांदी का शिवलिंग और चांदी के फ्रेम में शिव परिवार जैसी चीजें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सोना ₹85,725 पर पहुंचा, चांदी भी हुई महंगी—जानें लेटेस्ट रेट और बढ़ोतरी के कारण

बाजार में चांदी के धार्मिक आइटम की धूम

महाशिवरात्रि पर भक्तगण भगवान शिव को जल, बेलपत्र और विशेष पूजन सामग्री अर्पित करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इस बार सर्राफा बाजार में चांदी के बेलपत्र, रुद्राक्ष की माला, नाग-नागिन के जोड़े और त्रिशूल-डमरू जैसे आइटम खूब बिक रहे हैं। लखनऊ के चौक, अमीनाबाद, हजरतगंज और आलमबाग के सराफा बाजारों में चांदी की इन अनोखी वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। विक्रेताओं के अनुसार इस बार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए चांदी के धार्मिक आइटम किफायती दामों पर उपलब्ध कराए गए हैं। छोटी मूर्तियों से लेकर बड़े शिवलिंग और सोने-चांदी से जड़े रुद्राक्ष तक, हर प्रकार की पूजन सामग्री बाजार में उपलब्ध है।

सोने-चांदी के ताजा भाव (लखनऊ मंडल)

महाशिवरात्रि के मौके पर सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है।

धातुप्रति 10 ग्राम/किलो
सोना (24 कैरेट)₹63,800
सोना (22 कैरेट)₹58,400
चांदी (प्रति किलो)₹75,200

सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन महाशिवरात्रि के चलते इसकी खरीदारी में कोई कमी नहीं आई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, इस बार त्योहार पर चांदी की खरीदारी ज्यादा हो रही है।

चांदी के गहनों और धार्मिक वस्तुओं की बढ़ी मांग
चांदी के गहनों की भी महाशिवरात्रि के मौके पर अच्छी खासी मांग देखने को मिल रही है। चौक बाजार, अमीनाबाद और महानगर की ज्वेलरी दुकानों पर चांदी की अंगूठी, ब्रेसलेट, पायल और सिक्कों की बिक्री में तेजी आई है। खासकर भोलेनाथ के भक्त चांदी की अंगूठी और त्रिशूल डिजाइन वाले पेंडेंट ज्यादा खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में भारी गिरावट: 22 और 24 कैरेट के ताजा रेट जानें

त्योहार पर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी की बढ़ी रफ्तार
सराफा व्यापारियों का कहना है कि इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी में इजाफा हुआ है। कई ग्राहक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए चांदी के शिवलिंग और पूजन सामग्री बुक कर रहे हैं, जबकि स्थानीय दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।

महाशिवरात्रि विशेष: चांदी के धार्मिक उत्पादों के लिए बेस्ट मार्केट

लखनऊ में चांदी की धार्मिक वस्तुएं खरीदने के लिए सबसे अच्छे बाजार निम्नलिखित हैं:

  • चौक सर्राफा बाजार – चांदी के धार्मिक आइटम और गहनों की सबसे बड़ी रेंज
  • अमीनाबाद बाजार – पारंपरिक चांदी की मूर्तियां और पूजा सामग्री
  • हजरतगंज – ट्रेंडी चांदी के गहने और महंगे आइटम
  • आलमबाग – किफायती चांदी के धार्मिक और फैशनेबल गहने

महाशिवरात्रि पर चांदी के गिफ्ट का बढ़ता ट्रेंड
इस बार शिवरात्रि पर चांदी के गिफ्ट देने का ट्रेंड भी बढ़ा है। लोग अपने प्रियजनों को चांदी का त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष माला और शिव परिवार का चांदी का फ्रेम गिफ्ट कर रहे हैं। यह न केवल एक धार्मिक उपहार है बल्कि इसकी उपयोगिता भी बनी रहती है।