
बजट 2025 गैस कीमतें बढ़ी की घटी, जानें नई कीमत
Good News LPG Price in Lucknow: आम बजट 2025 से पहले देशवासियों को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 7 रुपये की कटौती की है। यह नई दरें 1 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य को ध्यान में रखते हुए एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। इस बार वैश्विक स्तर पर एलपीजी की कीमतों में गिरावट के कारण कमर्शियल सिलेंडर सस्ता किया गया है।
कमर्शियल गैस सस्ती होने से होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग व्यवसाय को सीधा लाभ मिलेगा। इससे खाने-पीने की चीजों के दामों पर भी सकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव न होने से आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली है।
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग 50-60 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं।
चूंकि बजट से ठीक पहले यह कटौती की गई है, विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार घरेलू एलपीजी पर भी सब्सिडी या कीमतों में कटौती की घोषणा कर सकती है। इससे आम जनता को और अधिक राहत मिल सकती है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती से व्यवसायिक उपभोक्ताओं को राहत जरूर मिली है, लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी बजट में संभावित राहत का इंतजार है।
Published on:
01 Feb 2025 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
