
Fake Android Apps
फर्जी ऐप्स को लेकर दिन-प्रतिदिन अलग-अलग जानकारियां सामने आती रहती हैं। गूगल भी ऐसी फर्जी ऐप्स पर नजर बनाए रखता है और जरूरत पड़ने पर अपने प्ले स्टोर से उसका सफाया करता रहता है। इसी बीच गूगल के तरफ से ऐसी 36 फर्जी ऐप्स की लिस्ट जारी की गई है, जो बिना यूजर के सहमति के ही उसके मोबाईल फोन में पड़े डाटा के साथ छेड़छाड़ कर रही थी। ऐसे में गूगल ने इन 36 फर्जी ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है। इन फर्जी ऐप्स की पहचान सबसे पहले McAfee की तरफ से किया गया था।
कंपनी ने किया यह दावा
इस कंपनी ने इन 36 फर्जी ऐप्स को लेकर कहा कि ये ऐप्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा खतरा है क्योंकि ये सारे ऐप्स फोन के मालिक की सहमति के बिना ही फोन में पड़े डाटा के साथ छेड़छाड़ कर रही थी। अब गूगल ने भी इसपर शिकंजा कसते हुए इन ऐप्स को बैन कर दिया है। ऐसे में आपको भी इन ऐप्स के प्रति सचेत होने की जरूरत है, और यदि आपके फोन में पहले से यह एप इंस्टॉल है तो उसे अभी रिमूव कर देने की जरूरत है। आइए जानते हैं कौन है वो 36 फर्जी ऐप्स और गूगल ने उसे अपने प्ले स्टोर से क्यों बैन कर दिया।
कुल 60 फर्जी ऐप्स का किया पहचान
McAfee की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम ने एक Goldson नाम की एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की खोज की है। कंपनी का कहना है कि यह फोन पर इंस्टॉल किये गए ऐप्स की लिस्ट और आसपास के जीपीएस और ब्लूटूथ डिवाइस की हिस्ट्री इकठ्ठा कर सकती है। McAfee का कहना है कि ये ऐप्स यूजर की सहमति के बिना वेबपेज पर विज्ञापनों पर क्लिक कर के धोखाधड़ी करने में सक्षम है। सूत्रों की मानें तो इस कंपनी ने कुल इस खतरनाक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी की कुल 60 ऐप्स का पता लगाया है। आश्चर्य की बात यह है की इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और वन स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। फिलहाल गूगल ने इन फर्जी ऐप्स पर एक्शन लेते हुए 60 में से 36 ऐप्स को तत्काल बैन कर दिया है और बकी की ऐप्स को अपडेट कर दिया गया है।
ये हैं वो ऐप्स
अगर उन फर्जी ऐप्स की बात करें तो उनमें snake ball lover, GOM Player, Money manager, Money manager Expense and Budget, Compass 9: Smart Compass, UBhind: Mobile Tracker Manager, Infinity Solitaire, Swipe Brick Breaker 2, Infinite Slice जैसी ऐप्स मौजूद हैं। फिलहाल ये सारे ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं लेकिन जिन यूजर्स के पास पहले से ये सारे ऐप्स इंस्टॉल हैं उन्हे यह सलाह दी जा रही है कि या तो वे इन ऐप्स के लेटेस्ट वर्ज़न को अपडेट करें नहीं तो फोन से रिमूव कर दें क्योंकि ये सारे ऐप्स बिना आपकी सहमति के आपके फोन में पड़े डाटा को इस्तेमाल कर सकता है और इससे आपको खतरा भी हो सकता है।
Published on:
21 Apr 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
