
लखनऊ. राजधानी स्थित नेशनल पीजी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। गूगल लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबद्ध इस कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट करेगा। यह पहली बार है जब गूगल एलयू के किसी कॉलेज के छात्रों को जॉब देने जा रहा है। रिक्रूटमेंट के लिए 19 फरवरी को टीम छात्रों का इंटरव्यू लेगी। पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में कॉलेज की प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर डॉ. शालिनी लांबा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में किसी भी कोर्स के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। उनका मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन होना चाहिए। फाइनल सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
19 फरवरी को होगा आयोजन
19 फरवरी को इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सैलरी पैकेज 3.5 से 4 लाख रुपये के बीच रहेगा। प्लेसमेंट को-आर्डिनेटर डॉ. शालिनी लांबा ने बताया कि गूगल ने अब तक पोस्ट नहीं बताई हैं लेकिन इसमें खाना और पिक एंड ड्रॉप की सर्विस भी गूगल ही देगा। सेलेक्शन के बाद एनसीआर में छात्रों को पोस्टिंग दी जाएगी। गूगल के विज्ञापनों पर काम करना होगा। इसके अलावा दूसरे कामों के लिए भी रिक्रूटमेंट होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दूसरी कई मशहूर कंपनियों ने नेशनल पीजी में छात्रों को चुना है।
पहले बार गूगल करेगा यहां प्लेसमेंट
नेशनल पीजी कॉलेज में 19 फरवरी को गूगल की ओर से होने वाले इस प्लेसमेंट किसी विशेष कोर्स के छात्रों की डिमांड नहीं की गई है। उन्होंने फाइनल ईयर के बच्चों को रिक्रूट करने को कहा है। कॉलेज के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए समेत बीवोक के छात्र इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि अब तक नेशनल पीजी मेंकई मल्टीनैशनल कंपनियां छात्रों का रिक्रूटमेंट कर चुकी हैं। इनमें आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, टॉमी हिल फिगर, टीसीएस, साउथ इंडियन बैंक, विप्रो, इम्फोसिस, वोडाफोन, फेड्रल बैंक, एचसीएल, ब्रिटिश टेलिकॉम, टीसीएस, नोकिया समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
एलयू कराएगा एंट्रेंस एग्जाम
लखनऊ विश्वविद्यालय में अब एंट्रेस एग्जाम से ही एमबीए के दाखिले लिए जाएंगे। दरअसल, एलयू ने इस बार एमबीए के दाखिले आईआईएम के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) से करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से पांच महीने पहले आवेदन फॉर्म जारी करने बाद भी कैट के 100 अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है, जबकि विवि में एमबीए की लगभग 700 सीटें हैं। चूंकि अब कैट का रिजल्ट भी आ गया है ऐसे में ज्यादा दाखिले आने की उम्मीद भी नहीं है। इसलिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछली व्यवस्था की तरह एंट्रेंस एग्जाम से दाखिले लिए जाने का फैसला किया है।
Published on:
05 Feb 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
