scriptखुखशबरीः यूपी में 24732 पदों पर निकली हैं भर्तियां, अभी करें आवेदन, ये रहा डिटेल | government jobs in UP on 24732 Post of TGT PGT and Police PAC | Patrika News

खुखशबरीः यूपी में 24732 पदों पर निकली हैं भर्तियां, अभी करें आवेदन, ये रहा डिटेल

locationलखनऊPublished: May 03, 2021 09:41:52 pm

उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है, यूपी में 24732 पदों पर भर्तियां निकली हैं, इनमें प्रदेश बोर्ड यानी उत्तर government jobs in UP: प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) की वैकेंसी शामिल है। टीजीटी-पीजीटी आवेदन में सिर्फ चार दिन और बचे हैं।

sarkari naukari

सरकारी नौकरी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज.

government jobs in UP: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका है। सरकारी नौकरी के लिये मेहनत कर रहे युवाओं के लिये यूपी सरकार के दो विभागों ने बम्बर नौकरियों के दरवाजे खोल दिये हैं। यूपीपीआरपीबी यानि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) और यूपीएसईएसएसबी यानि उत्तर प्रदेश मायमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (Uttar Pradesh Secondary Education Service Selection Board) की ओर से 24732 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसमें उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर, टीजीटी और पीजीटी शिक्षक, पीएसी और अग्निशमन अधिकारी जैसे पद शामिल हैं। यूपीपीआरपीबी के पदों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई और यूपीएसईएसएसबी के लिये एक मई तक आवेदन किया जा सकता है।

 

यूपीपीआरपीबी (UPPRPB)

कुल पद- 9534

योग्यता

आवेदन शुल्क- 400 रुपये

उम्र- 21 से 28 साल, 1 जुलाई 2021 को 21 साल पूरा हो, 02/07/193 और 01/07/2000 के बाद पैदा न हुआ हो

अंतिम तिथि- 30 मई 2021

आधिकारिक वेबसाइट- http://uppbpb.gov.in/

 

यूपीएसईएसएसबी (UPSESSB)

टीजीटी के कुल पद- 16 विषयों के 12603

विषयवार पद- हिंदी 1956, गणित 1989, होम साइंस 771, उर्दू 77, अंग्रेजी 1783, आर्ट 813, सोशल साइंस 1578, सिलाई 23, संस्कृत 1035, विज्ञान 898, जीव विज्ञान 735, कॉमर्स 135, एग्रीकल्चर 185, पीई 545, संगीत वादन 20 और संगीत गायन 60 पद

योग्यता- संबंधित विषय में स्नातक और बीएड

अंतिम तिथि- 1 मई 2021 तक

आधिकारिक वेबसाइट- http://www.upsessb.org/

 

पीजीटी के कुल पद- 2595 (2281 पुरुष और 341 महिला)

योग्यता- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर और बीएड

अंतिम तिथि- 1 मई 2021 तक

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

आधिकारिक वेबसाइट- http://www.upsessb.org/

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80weo2

ट्रेंडिंग वीडियो