75 Rupees Coin: नए संसद भवन के उद्घाटन पर 75 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार, जानें इसकी खासियत
लखनऊPublished: May 26, 2023 05:18:16 pm
75 Rupees Coin: इस शुभ मौके पर सरकार 75 रुपए का सिक्का जारी करने का ऐलान कर चुकी है। यह खास 75 रुपए का सिक्का चांदी, तांबा, निकल और जस्ता जैसी धातुओं से बनाया जाएगा।
75 Rupees Coin: 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन हो जा रहा है। और इस उद्घाटन की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। बता दें की इस शुभ मौके पर सरकार 75 रुपए का सिक्का जारी करने का ऐलान कर चुकी है। यह खास 75 रुपए का सिक्का चांदी, तांबा, निकल और जस्ता जैसी धातुओं से बनाया जाएगा। इस खास 75 रुपए के सिक्के को कोलकाता की टकसाल में बनाया गया है, जिसका वजन करीब 35 ग्राम होगा। नए संसद भवन की भेंट सरकार बहुत जल्द देशवासियों को देने वाली है। ऐसे में हम सभी के लिए उस खास दिन पर जारी होने वाले 75 रुपए के सिक्के के बारे में जानना। आइए जानते हैं क्या खास है इस 75 रुपए के सिक्के में।