scriptGovt Jobs in UP: सीएम योगी का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, लेखपाल, तहसीलदार समेत कई खाली पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती | Govt Jobs in UP CM Yogi announcement for recruitment of Lekhpal Tehsildar and Revenue Inspector | Patrika News
लखनऊ

Govt Jobs in UP: सीएम योगी का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, लेखपाल, तहसीलदार समेत कई खाली पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती

Govt Jobs in UP: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में कई खाली पदों को जल्द से जल्द भरने के आदेश दिए हैं।

लखनऊSep 14, 2024 / 08:59 am

Sanjana Singh

Govt Jobs in UP

Govt Jobs in UP

Govt Jobs in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के साथ-साथ लिपिकीय संवर्ग के सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए तत्काल प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राजस्व विभाग के कामकाज और उपलब्ध मानव संसाधन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग और राजस्व परिषद में काम के बदलते स्वरूप और अधिकता को देखते हुए दक्ष युवाओं की तैनाती की जानी चाहिए। नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए तहसील, जिला, मंडल और राजस्व परिषद में आई.टी. में दक्ष लोगों की तैनाती की जानी चाहिए।

‘राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा’

उन्होंने कहा है कि राजस्व विभाग सीधे तौर पर आम आदमी से जुड़ा हुआ है। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्रों से लेकर पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा सहित ढेरों महत्वपूर्ण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो सके, इसके लिए न केवल विभाग के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति की आवश्यकता है, बल्कि आवश्यकतानुसार नवीन पदों का सृजन किया जाए। उन्होंने राजस्व परिषद के अंतर्गत बंदोबस्त आयुक्त (ग्रामीण) बंदोबस्त आयुक्त (नगरीय) तथा निदेशक प्रशिक्षण का नवीन पद सृजित करने की भी जरूरत बताई।
यह भी पढ़ें

बीजेपी की जिला महामंत्री को जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

‘लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के कार्यों में राजस्व विभाग के कार्मिकों को प्रायः फील्ड विजिट करना पड़ता है। ऐसे में यह उचित होगा कि लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए। इसी तरह नायब तहसीलदार की कार्यक्षमता में बढ़ोतरी के लिए उन्हें चार पहिया वाहन की उपलब्धता कराई जाए। साथ ही, जीपीएस से संबंधित कार्यों के बेहतर संपादन के लिए लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को नए टैबलेट भी उपलब्ध कराए जाएं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आम जन से जुड़े कार्यों को समयबद्धता के साथ मेरिट के आधार पर निस्तारित किया जाए, अनावश्यक रूप से कोई प्रकरण लंबित न रहे। राजस्व कार्मिकों के प्रशिक्षण पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में आधारभूत अवसंरचना को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए।

Hindi News / Lucknow / Govt Jobs in UP: सीएम योगी का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, लेखपाल, तहसीलदार समेत कई खाली पदों पर जल्द निकलेगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो