
आवेदन पत्र।
UP NEWS: आयुक्त महोदय, मै शाम को संध्या वंदन करके ध्यान साधना कर रहा था। तभी मेरे अंत:करण से बारंबार आवाज आने लगी कि मुझे भारत रत्न चाहिए-मुझे भारत रत्न चाहिए। महोदय से प्रार्थना है कि कृपया मुझे भारत रत्न दिलाने की कृपा करें। यह लाइने उस आवेदन पत्र का मजमून हैं जिसे गोरखपुर के एक व्यक्ति ने मंडलाआयुक्त गोरखपुर को लिखा है। इतना ही नहीं, उसने जिले के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों तक को अपना पत्र भेजकर बकायदा मुहर भी मरवा लिया है।
विनोद कुमार गौड़ पुत्र तुलसी प्रसाद गौड़ गांव महराजी उत्तर टोला, पिपराईच, गोरखपुर के निवासी हैं। उन्होंने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसडीएम, ज्वाइंट मजिस्टे्रट आदि विभिन्न अधिकारियों को भेजे गए पत्र में एक ही बात लिखा है। उन्होंने संघ्या वंदन के बाद ध्यान साधना में अंत:करण में आई आवाज के आधार पर भारत रत्न की मांग किया है। विनोद गौड़ ने मांग किया है कि प्रार्थी को समस्त मनोकामनापूर्ण भारत रत्न से सम्मानित करने की कृपा की जाए। अब उनकी यह मांग क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
Published on:
20 Nov 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
