
ईवीएम को लेकर कैराना में हंगामा, विपक्ष ने मढ़ा आरोप, कहा- फिर से हो मतदान
लखनऊ. कैराना और नूरपुर उप चुनाव में मतदान के दिन ईवीएम को लेकर हंगामा रहा। ईवीएम में कई जगह खराबी की शिकायतों के बाद घंटों मतदान बाधित रहा। विपक्ष और सत्ता पक्ष ने मांग की है कि जहां- जहां ईवीएम की खराबी रही है वहां-वहां दूबारा मतदान कराया जाए। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने कहा कि उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी सूचना मांगी है। वहां से सूचना मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने मांगी रिपोर्ट
बतादें कि कैराना लोकसभा में 16.09 लाख मतदाता हैं, इनमें 8.73 लाख पुरुष और 7.36 लाख महिला मतदाता हैं। कैराना लोकसभा में 12 और नूरपुर विधानसभा में दस उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट और लगभग 384 स्थानों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिली हैं। ईवीएम में खराबी क्यों आई इसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारियों से मांगी गई है।
सोमवार की सुबह से ही कैराना और नूरपुर उप चुनाव में मतदान के दौरान जब तापमान 33 डिग्री से ऊपर बढ़ रहा था वैसे-वैसे ईवीएम की खराबी को लेकर विपक्ष का पारा भी बढ़ रहा था। सबसे पहले राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दूबे और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राज्यनिर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि जहां-जहां ईवीएम खराब हुईं हैं वहां वहां पुन: मतदान कराया जाए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके इस मामले को और हवा दे दी। वहीं दूसरी ओर शाम को सत्तारुढ़ दल भाजपा ने भी राज्यनिर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बांधित क्षेत्रों में पुन:मतदान की मांग कर डाली।
अधिक गर्मी से खराब हुए ईवीएम
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की मानें तो आयोग ने उनसे कहा कि अधिक गर्मी से ईवीएम खराब हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग को फैक्स किया और उनसे गुजारिश की कि जहां मतदान ईवीएम में गड़बड़ी के कारण बाधित हुआ वहां मतदान का समय बढ़ाया जाए ताकि कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचन आयोग से पता चला कि महाराष्ट्र की पालघर संसदीय सीट की 35-36 जगहों पर भी इस तरह की दिक्कतें आईं हैं। अधिक गर्मी के कारण भी इस तरह की समस्या ईवीएम मशीनों में आ सकती है।
भाजपा ने चला दांव, दे आए ज्ञापन
कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान कई बूथों पर ईवीएम मशीनें खराब हो गईं। इसको लेकर मतदाताओं में भी काफी रोष रहा तो वहीं भाजपा ने इस के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा और अपरिहार्य होने पर उन जगहों पर दुबारा मतदान कराने की गुजारिश की। वहीं विपक्ष ने ईवीएम खराब होने के मामले में भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
यूपी भाजपा अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने ईवीएम इश्यू पर विरोधियों द्वारा सवाल उठाने पर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में अटूट विश्वास है। हमारी सरकार साफ सुथरे और निष्पक्ष चुनाव की हमेशा पक्षधर रही है। ईवीएम में गड़बड़ी की जानकारी पर इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग को फैक्स किया और उनसे गुजारिश की कि जहां ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित हुआ वहां मतदान का समय बढ़ाया जाए ताकि कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचन आयोग से पता चला कि महाराष्ट्र की पालघर संसदीय सीट की ३५-३६ जगहों पर भी इस तरह की दिक्कतें आईं हैं। अधिक गर्मी के कारण भी इस तरह की समस्या ईवीएम मशीनों में आ सकती है।
अखिलेश ने दिखाए तीखे तेवर कहा-ऐसे तो लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी
कैराना लोकसभा व नूरपुर विधानसभा उप चुनाव के दौरान ईवीएम में खराबी को लेकर विरोधी दलों ने भाजपा को जमकर घेरते हुए हमला बोता। ईवीएम में खराबी पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए उन्होंने मतदाताओं से इन खबरों के बावजूद भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने की अपील की। पूर्व सीएम ने लिखा कि उप चुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन खराब होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।
उन्होंने कहा कि हजारों ईवीएम में खराबी की शिकायतें आ रही हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहीं नहीं रूके उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में आई इस बाधा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि किसान, मजदूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में वोट डालने के लिए अपनी बारी के इंतजार में भूखे प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी खराबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनतो मताधिकार से वंचित करने की साजिश। इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जाएगी।
सोमवार को यूपी के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के उप चुनाव में वोटिंग हो रही थी इसी दौरान कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के खराबी की खबरें आने लगीं। इस मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के चलते ईवीएम में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। वहीं सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसे सरकार की साजिश करार दिया।
Published on:
28 May 2018 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
