30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हर-गौरी” ने सुनी मुख्यमंत्री की आवाज़ और फिर

वन्यजीवों के बाड़े तक पहुंचकर उन्हें देखा और उनके लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री इन बाड़ों पर जानवरों को प्यार से पुकारते भी रहे। साथ मे मौजूद लोगों के लिए हतप्रभ कर देने वाला पल तब आया, जब असम से हाल में लाए गए गैंडों की जोड़ी हर व गौरी को उन्होंने आवाज दी।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 19, 2022

'हर-गौरी'' ने सुनी मुख्यमंत्री की आवाज़ और फिर

'हर-गौरी'' ने सुनी मुख्यमंत्री की आवाज़ और फिर

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशुओं के प्रति स्नेह भाव भी जग जाहिर है। शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से लेकर चिड़ियाघर तक पशुओं के प्रति उनका प्रेम-भाव उमड़ता रहा। चिड़ियाघर में लोग उस समय भाव विभोर हो उठे जब योगी की आवाज पर असम से तीन दिन पहले गैंडे (हर-गौरी) अपने बाड़े में काफी दूर से उनके पास तक चले आए। मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उन्हें केला खिलाया। चिड़ियाघर का भ्रमण कर उन्होंने बब्बर शेर, भालू व हिरन आदि को भी देखा।

होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी ने दूसरे दिन शुक्रवार को शहीद अशफाकउल्ला खां प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) का भ्रमण किया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को इस चिड़ियाघर की सौगात 27 मार्च 2021 को इनके हाथों मिली थी। अपने हाथों लोकार्पित प्राणी उद्यान को करीब सालभर बाद देख वह काफी प्रसन्न और रोमांचित नजर आ रहे थे। भ्रमण के दौरान उन्होंने वन्यजीवों के बाड़े तक पहुंचकर उन्हें देखा और उनके लिए किए गए इंतजामों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री इन बाड़ों पर जानवरों को प्यार से पुकारते भी रहे। साथ मे मौजूद लोगों के लिए हतप्रभ कर देने वाला पल तब आया, जब असम से हाल में लाए गए गैंडों की जोड़ी हर व गौरी को उन्होंने आवाज दी।

योगी ने तकरीबन पांच मिनट तक दोनों को उनके नाम से पुकारा। दोनों उनकी आवाज सुन कान भी हिलाते। दोनों बाड़े में काफी दूर थे लेकिन मुख्यमंत्री की पुकार पर बाड़ा में बनाए मोठ से होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीब चले आए। योगी आदित्यनाथ ने पहले गौरी को केला अपने हाथों से खिलाया तब तक हर भी उनके करीब आ गया। मानो कह रहा हो कि मुझे भी खिलाइए। उनके समीप तक भागे चले आए। मुख्यमंत्री उन्हें प्यार से केला खिलाया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैटरी से संचालित प्राणी उद्यान की गोल्फ कार से प्राणी उद्यान का भ्रमण किया। उनका काफिला पहले स्लाथ बियर के बाड़ा के समक्ष रुका। उसके बाद वे चीतल के बाड़ा में उनका झुंड देख कर रुक गए। यहां उतर कर वे काला हिरण के बाड़ा पर भी उतरे। उनके साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव उन्हें वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। उनकी उत्सुकता शांत कर रहे थे। उसके बाद आदित्यनाथ गैंड़े के बाड़ा पर पहुंचे।

उसके निकट उन्होंने पीपल के वृक्ष का पौध लगा उन्होंने रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उसके बाद योगी तेंदुए के बाड़ा पर गोल्फ कार से उतर गए। यहां उन्होंने तेंदुए नारद को आवाज लगाई। उसके बाड़ा पर कुछ मिनट रुके। उसके बाद बाघ के बाड़ा में अमर को नजर भर कर देखा। उनके चेहरे पर प्रसन्नता के भाव दिख रहे थे। पैदल ही योगी आदित्यनाथ शेर के बाड़ा में पटौदी के निकट आए। पटौदी की दहाड़ ने उन्हें रोमांचित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम जग जाहिर है। निरीक्षण के दौरान उनकी नजर 6 वर्षीय कार्तिक पाण्डेय उर्फ काशी पर पड़ी। गैंडे के बाड़ा पर जब हर और गौरी को आवाज दे रहे थे, उन्होंने कार्तिक को भी अपने पास बुला लिया। पूछे कि तुम फोटो खिंचाने आए हो? काशी ने कहा कि हॉ। उन्होंने कार्तिक का नाम, उसकी बहन का नाम और किस कक्षा में पढ़ते हो। कार्तिक उनके सवाल का जवाब दे रहा था। सीएम योगी मस्ती के मूड में आ गए।

गैंडे दिखा कर बोले ये सूअर? कार्तिक जबाब नहीं दे सका। सीएम योगी पुन: हर और गौरी को आवाज देने लगे। कार्तिक साथ ही खड़ा था। सीएम जब जाने लगे तो उन्होंने उसे पास बुला कर फोटो खिंचाई, केले दिए। फिर पूछा कि कौन सा जानवर देखा अभी, कार्तिक ने कहा सुअर। बस फिर क्या था मुख्यमंत्री समेत सभी हंस पड़े।

Story Loader