25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर-प्रदेश :एक साथ पैदा हुए चार बच्चे सब देखकर हुए हैरान

महिला ने 2 लड़के व 2 लड़कियों को जन्म दिया

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 30, 2019

prasav four children

एक साथ पैदा हुए चार बच्चे सब देखकर हुए हैरान

Ritesh Singh

लखनऊ , ईश्वर की महिमा इंसान से परे है, किसी को मां बनने की खुशी से वंजित रख देता है, तो वहीं किसी की झोली में इतनी खुशिया डाल देता है, जो सोच से भी परे होती है। जी हां बुधवार की रात एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म देकर सबको चौका दिया है। यह वकया लखनऊ के हर्षा हाॅस्पिटल का हैं जहां गोण्डा निवासी रेहाना का बुधवार की रात डाॅक्टर आशा मिश्रा ने अपनी टीम के साथ महिला का सफल operation किया जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। साथ ही बताया है कि महिला ने 2 लड़के व 2 लड़कियों को जन्म दिया है जो कि स्वस्थ्य हैं।

डाॅक्टर आशा मिश्रा ने बताया कि बुधवार की शाम को लगभग 4:00 बजे हाॅस्पिटल आई थी जिसमें उन्होंने डाॅक्टर की पुरानी रिपोर्ट देखी थी जिसमें देखा गया था कि महिला में गर्भ में चार बच्चे हैं जिसके बाद से ही उनकी टीम अलर्ट थी और आपरेशन में ज्यादा समय नहीं लगा और ना ही ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ा है। वहीं बच्चों के हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए डाॅक्टर वैभव जैन ने बताया कि सभी बच्चों का वजन लगभग डेढ़ किलो है और सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं। साथ ही कहा है कि इस महिला के घर वालों जरूर ही बच्चों का ध्यान रखना पड़ेगा।

वहीं महिला के पति जियाउल हक ने बताया कि उसको चार बच्चे पाकर बहुत खुशी हुई है और उसने डाॅक्टरों की टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही उसने बताया कि वह वेल्डिंग का काम मुम्बई में करता है जिसको इस बात की जानकारी लगी वह तुरंत ही मुम्बई से लखनऊ के लिए रवाना हो गया। साथ ही उसने कहा है कि वह और उसकी पत्नी ईश्वर की महिमा से बहुत खुश है।