
Heavy Rainfall in UP:
पूरे यूपी में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में कम तो कहीं पर अधिक बारिश हो रही है। IMD की ओर से बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरापुर, श्रावस्ती, पीलीभीत व बरेली के आसपास इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सामान्य से अधिक बारिश बनी हुई है। अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।
उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं और प्रयागराज में भी बादलों ने डेरा डाले रखा। कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं पर अच्छी बरसात हुई है। शाम तक बादलों के बने रहने और बारिश होने की संभावना है।
Published on:
13 Jul 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
