20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानिए इन जिले के मौसम का IMD पूर्वानुमान

IMD Rain Alert: यूपी में 13 जुलाई से 18 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के ‌लिए डबल अलर्ट जारी किया है। आइए बताते हैं आज किन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में वज्रपात होने की भी संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 13, 2023

heavy rainfall in UP, IMD report indicates Thunderclap

Heavy Rainfall in UP:
पूरे यूपी में बारिश का दौर जारी है। कुछ जिलों में कम तो कहीं पर अधिक बारिश हो रही है। IMD की ओर से बृहस्पतिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरापुर, श्रावस्ती, पीलीभीत व बरेली के आसपास इलाकों में बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं।


इसके अलावा प्रदेश के अन्य इलाकों के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सामान्य से अधिक बारिश बनी हुई है। अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। साथ ही कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है।

उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए हैं और प्रयागराज में भी बादलों ने डेरा डाले रखा। कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं पर अच्छी बरसात हुई है। शाम तक बादलों के बने रहने और बारिश होने की संभावना है।