लखनऊ

UP Weather Orange Alert : पूर्वांचल और अवध के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नहीं थमेगी तूफान और बारिश

UP Mausam: रिमझिम -रिमझिम रात से ही हो रही बरसात, लेकिन उमस है बरकरार , मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया साथ ही सेव स्थान पर रहने की अपील।

2 min read
Jul 14, 2023
Heavy Rain Monsoon Alert

Orange Alert : उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल और अवध के कई जिलों में भारी से बहुत भारी होने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

UP weather update : 15 जुलाई तक धीमी होने की उम्मीद

कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई के बाद राज्य में बारिश का सिलसिला धीमा होने लगेगा।


Weather Update : 31 जिलों में लखनऊ मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हाथरस, कासगंज, एटा ,मैनपुरी, औरय्या, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वांचल और अवध में अभी सामान्य मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 15 जुलाई के बाद राज्य में बारिश का सिलसिला धीमा होने लगेगा। फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, दिल्ली, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बालुरघाट से होकर पूर्वोत्तर की ओर होते हुए अरुणाचल प्रदेश पर केन्द्रित है। मानसून पश्चिमी यूपी में सक्रिय है, और पूर्वी अंचल में यह सामान्य है।

heavy rain Alert : कुछ जिलों में बारिश की गति रिकॉर्ड हुई

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर बारिश संभल में दर्ज की गई। इसके अलावा बिजनौर में 15, सहारनपुर में 13, मुजफ्फरनगर के जानसठ में 13, उन्नाव के सफीपुर में 12, मेरठ में 11, बिजनौर के चांदपुर में 11, अमरोहा के नौगांवा सादात में 10, कासगंज के सहावर में नौ, उन्नाव के हसनगंज में नौ, बिजनौर में नौ, लखनऊ के मलिहाबाद में सात, अयोध्या में छह, बस्ती के भानपुर में छह, अलीगढ़ के अतरौली में छह, बुलंदशहर के नरौरा में छह, मेरठ में पांच सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी।

Published on:
14 Jul 2023 07:41 am
Also Read
View All

अगली खबर