8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Security Number Plate : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम डेट बढ़ी, जारी की गई नई डेट

एक बड़ी राहत भरी खबर है। परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए दो व चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

2 min read
Google source verification
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने से अब राहत अंतिम डेट बढ़ी, जारी की गई नई डेट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने से अब राहत अंतिम डेट बढ़ी, जारी की गई नई डेट

लखनऊ. एक बड़ी राहत भरी खबर है। परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है। एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदे गए दो व चार पहिया निजी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों के नंबर के अंतिम दो अंकों के आधार पर अभी तक 15 नवंबर 2022 एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख थी। जिसकी अंतिम तारीख बढ़कर 15 नवंबर 2023 कर दी गई। इस अंतिम तारीख के भीतर सभी वाहन मालिकों को एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य होगा। अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को नई तारीख का सर्कुलर जारी किया है।

यह भी पढ़ें : High Security Number Plate Compulsory : 16 नवंबर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, 0 और 1 नम्बर की खैर नहीं लगेगा भारी जुर्माना

राजधानी दिल्ली क्षेत्र में पंजीकृत के लिए नहीं सुविधा

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने एचएसआरपी की नई तारीख के सर्कुलर के अनुसार, जिन वाहन का पंजीयन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में पंजीकृत है उनके लिए ये सुविधा नहीं है। ऐसे वाहनों पर 30 सितंबर 2021 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य था।

यह भी पढ़ें : High Security Number Plate Compulsory : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 16 नवंबर से अनिवार्य, न होने पर लगेगा भारी जुर्माना

ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए कर सकते हैं आवेदन

एचएसआरपी के नियम अनुसार, जिन दो व चार पहिया निजी वाहनों के पंजीयन नंबरों के अंत में 0 या 1 है, उन्हें 15 फरवरी 2022 तक, इसी तरह से जिन नंबरों के अंत में 2 या 3 है, उनके लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तारीख 15 मई निर्धारित की गई है। जिनके नंबरों के अंत में 4 या 5 है, वे 15 अगस्त तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवा ले। जिन नंबरों के अंत में 6 या 7 है, उन्हें 15 नवंबर तक अपने वाहनों में एचएसआरपी लगवानी होगी। इसी तरह जिन वाहनों के नंबरों के अंत में 8 और 9 है, उन्हें 15 दिसम्बर तक छूट दी गई है। वाहन मालिक www.siam.com पर जाकर ऑनलाइन एचएसआरपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।