
होली पर अगर पी ली है ज्यादा भांग, तो 5 मिनट में ऐसे उतारें खुमारी
लखनऊ. होली का त्योहार आने वाला है। होली का नाम सुनते ही लोगों पर मौज-मस्ती का खुमार परवान चढ़ने लगता है। इसी मौज-मस्ती को डबल करने के लिए लोग भांग पीकर झूमने लगते हैं। भांग को गुझिया, ठंडई जैसी चीजों में मिलाकर पीने का मजा कुछ और ही होता है। लेकिन अगर भांग का नशा ज्यादा हो जाए तो कभी-कभी ये बड़ी परेशानी की वजह भी बन जाता है और लोगों को अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ता है। वैसे भांग का नशा अगर ज्यादा हो जाए तो आप घबराएं नहीं, क्योंकि इन घरेलू उपायों से आप बिना डॉक्टर के पास गए ही नशा उतार सकते हैं।
खटाई का करें इस्तेमाल
भांग के नशे को उतारने के लिए खटाई खाना एक सबसे बेहतर तरीका माना जाता है। आप खटाई के तौर पर नींबू, छाछ, दही या इमली का पना बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भांग का नशा काफी हद तक उतर जाता है।
कान में डालें सरसों का तेल
भांग का नशा अगर बहुत ज्यादा हो गया है और उसकी वजह से बेहोशी की हालत हो गई है तो सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके कान में डाल दें। एक-दो बूंद सरसों के तेल को दोनों कान में डालें। इससे भांग का नशा फुर्र होने लगता है।
देसी घी का करें इस्तेमाल
भांग के नशे के इलाज के तौर पर घी का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए देसी घी का ज्यादा मात्रा में सेवन करना बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा घी का इस्तेमाल करेंगे भांग का नशा भी उतनी ही जल्दी उतरेगा।
अरहर की दाल भी असरदार
भांग का नशा उतारने के लिए अरहर की कच्ची दाल का भी इस्तेमाल काफी असरदार होता है। अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ लें या पिसी दाल को पानी में मिलाकर पिएं। इससे भी भांग का नशा बहुत जल्दी उतर जाता है।
पिएं नींबू पानी
भुने हुए चने और संतरे खाने से भी भांग का नशा कम होता है। इसके अलावा नींबू पानी भी 4 से 5 बार पीने पर भांग का नशा उतर जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि नींबू पानी में शकर या नमक बिल्कुन भी न मिलाएं।
ये भी असरदार
असके साथ ही सफेद मक्खन, दही या दही से बनी चीजें खाने से भी भांग का नशा उतर जाता है।
Published on:
26 Feb 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
