31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली का हुल्लड़ : गोरी कलाइयां चलाएंगी बबल पिचकारी, छोरे लगाएंगे योगी कैप

नवाबी नगरी होली के हुल्लड़ के लिए तैयार है। अबीर-गुलाल के फ्लैवर रखेंगे माहौल खुशनुमा, हुड़दंग पर जेल में मनेगी होली

3 min read
Google source verification
holi

लखनऊ. नवाबी नगरी होली के हुल्लड़ के लिए तैयार है। इस बार हर्बल रंग के साथ बबल पिचकारी से भी लखनाइट्स एक दूसरे पर रंग छोड़ेंगे। राजधानी के चौक, अमीनाबाद, भूतनाथ समेत कई बजार होली स्पेशल थीम से सज चुके हैं। लेमन, ग्रीन ऐप्पल, स्ट्रॉबेरी और ऑरेंज फ्लेवर में मौजूद फ्लेवर्ड गुलाल आपकी होली को रंगीन बनाने के साथ ही सुरक्षित भी रखेंगे।खेलते वक्त अगर गलती से ये कलर्स मुंह में भी चले जाते हैं तो नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा नेतआों के नाम की पिचकारी और कैप भी काफी डिमांड में हैं।

बबल पिचकारी की डिमांड

रंग छोड़ने वाली पिचकारी तो हमेशा लोग खरीदते ही हैं लेकिन इस बार बबल पिचकारी भी काफी डिमांड है। ये पिचकारी रंग-बिरंगे बुलबुले छोड़ती है। इसे बबल पिचकारी कहते हैं। बच्चों को ये पिचकारी बहुत भा रही है। पॉकेट पिचकारी से लेकर होली टैंक तक बाजार में मौजूद हैं। सबसे छोटी पिचकारी माचिस की डिब्बी की साइज की है। वहीं होली टैंक्स 1 से 5 लीटर तक में अवेलबल हैं। टैंक्स पर प्यारी ट्वीटी, मोटू-पतलू, एंग्री बर्ड, छोटा भीम, बेन-टेन, टर्बनेटर, बार्बी डॉल और बाहुबली तक के प्रिंट सजे हुए हैं। 150 से 1000 रुपये तक की रेंज में अलग-अलग शेप्स और डिजाइंस में होली टैंक्स खरीदारों को लुभाने के लिए तैयार हैं।

ब्लास्टर और पॉपर्स से मनाएंगे होली

पहले लोग अबीर-गुलाल को एक-दूसरे को हाथ से ही लगाते थे और हवा में उड़ाते थे। अब गुलाल-अबीर के लिए भी पिचकारी, ब्लास्टर और पॉपर्स जैसे आइटम्स आ गए हैं। आईटी चौराहे पर रंगों और पिचकारियों की दुकान लगाने वाले मो हलीम ने बताया कि 150 रुपये से 350 रुपये तक की कीमत के ब्लास्टर्स और पॉपर्स यंगस्टर्स को खास पसंद आ रहे हैं। वहीं 500 रुपये की कीमत का रैंबो फॉग भी आसमान को सतरंगी बनाने के लिए तैयार है।

योगी कैप की भी बढ़ी मांग

इस बार होली पार्टी के लिए बाजार में स्टाइलिश कैप्स और विग मौजूद हैं। बाजार हमेशा ही क्रिकेट, बॉलिवुड और राजनीति से प्रभावित रहता है। होली के बाजार पर भी इनका असर साफ दिख रहा है। विग में जहां 150 रुपये से 200 रुपये तक में कैटरीना कैफ , दीपिका पादुकोण , सनी लियोनी और मलिंगा स्टाइल फेमस है। लोकसभा चुनाव के बाद से जहां बाजार पर मोदी आइटम्स का बोलबाला था वहीं यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से उनके स्टाइल से मैच करते आइटम्स भी बाजार में शामिल हो गए हैं। होली बाजार में मिलने वाली योगी कैप इसी का उदाहरण है। इसके अलावा राहुल गांधी , केजरीवाल, नरेंद्र मोदी के नाम की पिचकारियां भी काफी बिक रही हैं।

मैजिकल आइस भी बाजार में

होली पर मैजिकल आइस थ्रो बाजार में काफी चर्चित हो रहा है। छोटी शीशी में पाउडर के फॉर्म में मिलने वाले इस कलर को पानी में घोलने पर यह बर्फ में बदल जाता है। हालांकि, यह बर्फ जितना सॉलिड नहीं होता है। इसे एक-दूसरे पर उछाल कर रंग सकते हैं। इसकी कीमत 100 रुपये है और यह अलग-अलग रंगों में बाजार में मौजूद है। पिचकारियों के थोक विक्रेता अमित मिश्रा बताते हैं कि इसमें कैमिकल का यूज नहीं किया गया है इसलिए इससे किसी तरह का नुकसान होने का गुंजाइश नहीं है।

गाने वाली पिचकारी भी खींच रही ध्यान

दोधार वाली इस पिचकारी में ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली...’, ‘आज अवध में होली रे रसिया...’ और ‘होली खेले रघुबीरा...’ होली स्पेशल गाने भी बजते हैं। बैट्री से चलने वाली इस पिचकारी की कीमत 400-500 रुपये है। वहीं बबल पिचकारी के साथ बच्चे एक-दूसरे को रंगने के साथ ही रंग-बिरंगे बबल भी उड़ा सकते हैं। 150-200 रुपये की कीमत वाली यह पिचकारी बच्चों को काफी पसंद आ रही है।