
Symbolic Photo of Lizard Removal
लहसुन – प्याज़ की तरह लहसुन भी छिपकली भगाने में बहुत उपयोगी है। लहसुन की कलियों को भी प्याज की तरह धागे में बांधकर अपने बल्ब या ट्यूबलाइट के पास लटका दें या फिर जिन रास्तों से छिपकली किचन या कमरे में आती है वहां रख दें। इससे भी छिपकली नहीं आती है।
लाल और काली मिर्च - लाल मिर्च और काली मिर्च को थोड़ा-थोड़ा किसी बर्तन में लेकर उसमें पानी थोड़ा पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें। फिर इसे किसी स्प्रे वाली बोतल में डालकर खिड़कियों, दरवाजों या उन रास्तों पर स्प्रे कर दें जहाँ से छिपकली आती है। छिपकली दोबारा नज़र नहीं आयेगी।
अंडे के छिलके - अंडे के छिलके से भी छिपकली नहीं आती। छिपकली को अंडे की गंध भी पसंद नहीं इसलिए वो दोबारा नहीं आतीं। नेफ्थलीन की गोलियां - नेफ्थलीन की गोलियों से भी छिपकली नहीं आती है। इनकी महक छिपकलियों को पसंद नहीं इसलिए जहाँ नेफ्थलीन की गोलियों होंगी वहाँ छिपकली नहीं आयेंगी।
प्याज़ से भगाएं - प्याज ऐसी चीज़ है जो आजकल हर घर के किचन में होगी। आपको बस छोटा सा काम ये करना है कि प्याज के छोटे टुकड़े काटकर उसे धागे में बांधकर अपने बल्ब या ट्यूबलाइट के पास लटका दें या फिर जिन रास्तों से छिपकली किचन या कमरे में आती है वहां रख दें। छिपकली आस-पास फटकेगी भी नहीं।
दरअसल छिपकली के मल और लार में सल्मोनेला नाम का बैक्टीरिया पाया जाता है जिसकी वजह से फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं अगर खाने में छिपकली गिर जाए और उस खाने को खा लिया जाए तो व्यक्ति की हालत गंभीर हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि छिपकली को घर से दूर रखा जाए।
Updated on:
03 May 2022 07:05 pm
Published on:
03 May 2022 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
