अनहोनी को होनी कर दे, होनी को अनहोनी, अमर अकबर एंथोनी
फ़िल्म का ये गाना तो आपने जरूर सुना होगा। ये तो रही फ़िल्मी पर्दे की बात
लेकिन, हम आपको कुछ इसी गीत से मिलती जुलती एक ताज़ा रियल स्टोरी का वाकिया
बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर यकीन मानिए आपके चेहरे पर भी हँसी जरूर आ जायेगी। कुछ ऐसा ही करिश्मा भारत-नेपाल बार्डर के जिले बहराइच
के जिला अस्पताल की इमरजेंसी सेवा में तैनात स्टाफ द्वारा किया
गया। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल सोमवार को बहराइच जिले के जिला अस्पताल
में थाना दरगाह इलाके के ललगढा गाँव से चलकर अपने परिजनों के साथ जिला
अस्पताल में इलाज कराने आये 38 वर्षीय जगराम के परिजन उसे इमरजेंसी में
एडमिट कर अस्पातल के पर्चा काउंटर पर मरीज का पर्चा बनवाने के लिए चले गए।