28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोलर पैनल लगवाएं और मुफ्त बिजली पाएं, सरकार दे रही पैसा, ये है प्लान

Solar Panel- आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी मदद भी मिल सकती है। बिजली पर आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी दी जाती है।

2 min read
Google source verification
solar_panel.jpg

Solar Panel

पूरे देश में इस वक्त बिजली संकट देखने को मिल रहा है। घंटों बिजली कट रही है, जिसने तपती गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बिजली संयत्र कोयले के स्टॉक में भी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे मुश्किल समय में बिजली के संकट से पार पाने में ग्रीन एनर्जी काफी मददगार साबित हो रही है। आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी मदद भी मिल सकती है। बिजली पर आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी दी जाती है। सोलर पैनल लगवाने का खर्च अलग हो सकता है। आइये जानते हैं कि सोलर पैनल लगवाने का खर्च कितना आएगा और सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी मिलेगी।

सोलर पैनल लगवाने के लिए सबसे पहले यह समझें कि आपकी बिजली जरूरत कितनी है। मान लीजिए कि आपके घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, एक पानी की मोटर और टीवी जैसी चीजें बिजली से चलने वाली हैं। इसके लिए आपको एक दिन में 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी।

सरकार दे रही सब्सिडी

मोनोपार्क बाइफिशियल सोलर पैनल इस वक्त नई तकनीक के सोलर पैनल हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों ओर पावर जनरेट होता है। इस तरह के चार सोलर पैनल आप लगवाते हैं, तो आपको रोजाना 6-8 यूनिट तक बिजली आसानी से मिल जाएगी। ये 4 सोलर पैनल करीब 2 किलोवाट के होंगे। भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफ टॉप योजना की शुरआत की है। आप डिस्कॉम के पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता द्वारा अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकता है और सब्सिडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें विक्रेता द्वारा रूफटॉप सोलर का पांच साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी भी शामिल होगी। सरकार की ओर से आपको सब्सिडी मिलेगी। अगर आप तीन किलोवाट तक का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाते हैं,तो आपको सरकार 40 फीसदी तक सब्सिडी देगी। वहीं, अगर आप आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 20 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। इस योजना को राज्यों में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी संचालित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें - 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इस पद पर जल्द करें आवेदन, 1 लाख तक होगी सैलरी

कितना आएगा खर्च

दो किलो वॉट के सोलर पैनल पर 1.20 लाख रुपये का खर्च आएगा। 40 फीसदी सब्सिडी सरकार से मिलने पर आपकी लागत घटकर 72 हजार रुपये हो जाएगी और सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी। सोलर पैनल की लाइफ 25 साल होती है। ऐसे में आप एक बार में इतना निवेश करके लंबी अवधि के लिए महंगी बिजली से निजात पा सकते हैं और आपको एक तरह से मुफ्त में बिजली मिलेगी।

यह भी पढ़ें - गोल्ड में इन तरीकों से करेंगे निवेश तो होगा तगड़ा मुनाफा, नहीं आएगी कभी कोई परेशानी

कैसे करें अप्लाई

आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर लॉन इन करना होगा। लिंक पर जाकर आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा। आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा यहां आप ने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करे। इसके बाद फॉर्म खुल जाएग। इसमें आप अपनी सारी जानकारियां भर दे। सब्सिडी की राशि सोलर पैनल लगाने के 30 दिनों के भीतर डिस्कॉम द्वारा आपके दिए गए खाते में डाल दी जाएगी।

Story Loader