
तेलंगाना में एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ ने तेलूगू में संबोधन कर स्थानीय नागरिकों से खुद को जोड़ा तो वहीं तेलंगानावासियों ने भी उन्हें खूब स्नेह दिया। यहां केसीआर, कांग्रेस, एमआईएम व बसपा योगी आदित्यनाथ के निशाने पर रही। सीएम ने बीआरएस का मतलब भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति बताया तो बसपा को वोटकटवा कहा। बोले कि तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है।

विधायक टी. राजा के समर्थन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ का मोबाइल के कैमरों की जलती लाइट के बीच अभूतपूर्व स्वागत किया गया। यह नजारा ऐसा था, जिसे देख हर जुबां बोल उठी- भारत मां के लाल का स्वागत है भाई! स्वागत है। गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषामहाल से भाजपा उम्मीदवार टी. राजा सिंह के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की। स्वागत से अभिभूत योगी आदित्यनाथ बोले-आपका जज्बा ही हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीरपुर से भाजपा उम्मीदवार डॉ. पलवई हरीश बाबू व आसिफाबाद से आत्माराम नाइक के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति का सबसे गंदा खेल चल रहा है। समाज को बांटने के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वेमुलावाड़ा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. विकास राव के पक्ष में वोट मांगा। यहां उन्होंने वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव की भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि तेलंगाना राज्य के लिए 1969, 2001 से 2014 तक चले लंबे आंदोलन के दौरान कि निल्लू (जल), निधुलू ( पैसा) व नियामाकालु (रोजगार) देने का नारा दिया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद केसीआर यह वादे भूल गए।