29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo: तेलंगाना में गूंजा योगी-योगी, भगवामय हुईं सड़कें, देखें तस्वीरें

CM Yogi in Telangana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से तेलंगाना के चुनावी रण में उतर गए। यहां उन्होंने रैली और रोड शो कर कमल खिलाने की अपील की। पांच प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार को तेलंगाना पहुंचे यूपी के सीएम के स्वागत को सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां भगवा लहराया और सड़कों पर योगी-योगी गुंजायमान हो गया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Nov 25, 2023

cm_yogi_

तेलंगाना में एक ओर जहां योगी आदित्यनाथ ने तेलूगू में संबोधन कर स्थानीय नागरिकों से खुद को जोड़ा तो वहीं तेलंगानावासियों ने भी उन्हें खूब स्नेह दिया। यहां केसीआर, कांग्रेस, एमआईएम व बसपा योगी आदित्यनाथ के निशाने पर रही। सीएम ने बीआरएस का मतलब भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति बताया तो बसपा को वोटकटवा कहा। बोले कि तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण संविधान विरोधी है।

cm_yogi_-4.jpg

विधायक टी. राजा के समर्थन में पहुंचे योगी आदित्यनाथ का मोबाइल के कैमरों की जलती लाइट के बीच अभूतपूर्व स्वागत किया गया। यह नजारा ऐसा था, जिसे देख हर जुबां बोल उठी- भारत मां के लाल का स्वागत है भाई! स्वागत है। गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषामहाल से भाजपा उम्मीदवार टी. राजा सिंह के पक्ष में जनसमर्थन की अपील की। स्वागत से अभिभूत योगी आदित्यनाथ बोले-आपका जज्बा ही हैदराबाद को भाग्यनगर बनाएगा।

cm_yogi_-2.jpg

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीरपुर से भाजपा उम्मीदवार डॉ. पलवई हरीश बाबू व आसिफाबाद से आत्माराम नाइक के लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति का सबसे गंदा खेल चल रहा है। समाज को बांटने के लिए सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।

cm_yogi_-1.jpg

सीएम योगी आदित्यनाथ ने वेमुलावाड़ा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. विकास राव के पक्ष में वोट मांगा। यहां उन्होंने वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव की भी चर्चा की। सीएम ने कहा कि तेलंगाना राज्य के लिए 1969, 2001 से 2014 तक चले लंबे आंदोलन के दौरान कि निल्लू (जल), निधुलू ( पैसा) व नियामाकालु (रोजगार) देने का नारा दिया गया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद केसीआर यह वादे भूल गए।