23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP New Chief Secretary: IAS दुर्गा शंकर मिश्रा का नहीं बढ़ा कार्यकाल, इस अधिकारी को बनाया गया यूपी का नया मुख्य सचिव

UP New Chief Secretary: यूपी के सबसे पावरफुल प्रशासनिक अधिकारी यानी प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का रविवार 30 जून को कार्यकाल खत्म हो गया। इस बार योगी सरकार ने उन्हें सेवा विस्तार का मौका नहीं दिया। उनकी जगह वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज कुमार सिंह को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jun 30, 2024

UP New Chief Secretary: IAS दुर्गा शंकर मिश्रा का नहीं बढ़ा कार्यकाल, इस अधिकारी को बनाया गया यूपी का नया मुख्य सचिव

UP New Chief Secretary: IAS दुर्गा शंकर मिश्रा का नहीं बढ़ा कार्यकाल, इस अधिकारी को बनाया गया यूपी का नया मुख्य सचिव

UP New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश के सबसे पावरफुल प्रशासनिक अधिकारी यानी प्रदेश के नए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह होंगे। योगी सरकार ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार मिलने की अटकलों पर भी विराम लग गया है। इससे पहले दुर्गा शंकर मिश्रा को मुख्य सचिव के रूप में तीन बार सेवा विस्तार मिल चुका था। रविवार को वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। मनोज कुमार सिंह 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं।

कौन हैं यूपी के नए मुख्य सचिव वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल रविवार 30 जून को खत्म हो रहा है। योगी सरकार ने अब दुर्गा शंकर मिश्रा की जगह मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह फिलहाल कृषि उत्पादन आयुक्त हैं।

रविवार को उन्होंने यूपी के मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसी के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार सेवा विस्तार मिलने की अटकलों पर विराम लग गया। सा‌थ ही मनोज कुमार सिंह यूपी के सबसे ताकतवर प्रशासनिक अधिकारी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद एसएसपी एक्शन में, अब लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव को लेकर दुर्गा शंकर मिश्रा को मिला था सेवा विस्तार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर योगी सरकार ने दुर्गा शंकर मिश्रा को तीसरा सेवा विस्तार दिया था। इसके बाद से चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या इन्हें चौथा सेवा विस्तार मिलेगा या फिर इनकी जगह कोई दूसरा अफसर लेगा? मनोज कुमार सिंह के मुख्य सचिव बनने की घोषणा के बाद अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। इसी के साथ रविवार को वरिष्ठ IAS अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। मनोज कुमार सिंह 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है।