दरससल इति को ग्रेजुएट होने की वजह से फाउंडेशन में भाग नहीं लेना पड़ा और उसके बाद इति ने नवंबर सीए फाइनल परीक्षा में भाग लिया और उसके बाद दिसंबर में सीएस फाइनल में भाग लिया। अब सीए फाइनल में तो इति ने प्रथम स्थान हासिल किया है और सीएस फाइनल के रिजल्ट आना अभी बाकी है, जो कि फरवरी में घोषित हो सकते हैं।