25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले 12th फिर CA एंट्रेस अब CA फाइनल में किया टॉप, जानिए क्या है कामयाबी का राज

सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित। पहले बारहवीं में किया टॉप, फिर सीए एंट्रेस में और अब सीए फाइनल एग्जाम में किया टॉप। आईएएस बनना चाहती हैं इति अग्रवाल।

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jan 17, 2017

ICAI result

ICAI result

लखनऊ.
सीए फाइनल एग्जाम में टॉप करना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं लेकिन इस बार की सीए टॉपर इति अग्रवाल का लक्ष्य चार्टेड अकाउंटेंट बनना नहीं सिविल सर्विसेज में जाने का है। उनका कहना है कि वह अब सिविल सर्विसेज एग्जाम क्वॉलिफाई कर देश की सेवा करना चाहती हैं। सिविल सर्विसेज एग्जाम क्वालिफाई कर देश की सेवा करना है। राजधानी लखनऊ के चौक इलाके की रहने वाली इति फिलहाल दिल्ली में हैं लेकिन लखनऊ स्थित उनके घर पर जश्न का माहौल है। पत्रिका से बातचीत में इति ने बताया सक्सेस मंत्रा-


रोजाना दस घंटे करती हैं पढ़ाई


इति रोजाना आठ से दस घंटे पढ़ाई करती थीं। यह आदत उनकी स्कूल के वक्त से ही है। यही कारण रहा है कि उन्होंने बारहवीं में भी टॉप किया था। इति का सक्सेस मंत्रा यही है कि सही प्लान करो और फिर प्लान को सही एग्जिक्यूट करो। इस फॉर्मुले को अपने जीवन में अपनाकर उन्होंने राजधानी का नाम रोशन किया है। इति के पिता बिपिन अग्रवाल भी चार्टेग अकाउटेंट हैं। वहीं माता मंजु अग्रवाल हाउसवाइफ हैं।




देश की सेवा करने का लक्ष्य


इति का कहना है कि सीए एग्जाम पास करके उन्हें बेहद खुशी जरूर है लेकिन उनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज एग्जाम पास कर देश की सेवा करना है। इति के मुताबिक सिविल सर्विसेज के जरिए ही देश की सेवा करने का मौका मिलता है। सीए बनकर आमतौर पर आप किसी निजी कंपनी में जॉब कर सकते हैं लेकिन आईएस-पीसीएस बनकर आप समाज के लिए ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं।


पहले भी कर चुकी हैं टॉप


बता दें कि साल 2011 में प्रथम स्थान हासिल करने वाली इति ने 98.75 अंक हासिल किए थे। इसमें गणित में पूरे उन्होंने 100 में से 100 नंबर प्राप्त हुए थे। लमार्टीनियर गर्ल्स में पढ़ चुकी इति ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की है। इति ने 2011 में सीपीटी में पास होकर 2013 में आईपीसीसी पास की। इति ने सीए की पढ़ाई में ही अपना नाम रोशन नहीं किया बल्कि इति ने 2015 में सीए एग्जिक्यूटिव लेवल में ऑल इंडिया टॉपर रैंक में स्थान हासिल किया।




सीएस का रिजल्ट आना अभी बाकी


दरससल इति को ग्रेजुएट होने की वजह से फाउंडेशन में भाग नहीं लेना पड़ा और उसके बाद इति ने नवंबर सीए फाइनल परीक्षा में भाग लिया और उसके बाद दिसंबर में सीएस फाइनल में भाग लिया। अब सीए फाइनल में तो इति ने प्रथम स्थान हासिल किया है और सीएस फाइनल के रिजल्ट आना अभी बाकी है, जो कि फरवरी में घोषित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image