
बढ़ गई ठंड, मौसम विभाग की भविष्यवाणी, इन शहरों में होगी भारी बारिस, देखें लिस्ट
लखनऊ. दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने भी अपनी धीमी गति को आगे बढ़ाया है। पछुआ हवाओं ने पिछले एक हफ्ते में राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में ठंड (Winter Weather) का एहसास कराया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 15 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ेगी। इस बीच तापमान 10 डिग्री तक आने की संभावना है। दिन में धुंध छाए रहने की संभावना है। ठंड बढने के शुरुआती दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में बारिश (Rain in Winter) की संभावना है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में आने वाले दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है लेकिन तापमान गिरने से ठंड जरूर बढ़ेगी। वहीं कुछ अन्य राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
यहां होगी बारिश
- पंजाब और हरियाणा के पश्चिमोत्तर मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच बारिश और गरज के साथ बारिश होगी।
- तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
- गुजरात में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
- 13 और 14 दिसंबर को आसाम और अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
- ओडिशा के तटीय इलाकों में भी बारिश होने का अनुमान है।
Updated on:
09 Dec 2019 01:10 pm
Published on:
08 Dec 2019 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
