Freezing Weather: यूपी में झमाझम बारिश दोबारा शुरू हो गई है। बुधवार को गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद और मेरठ में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल रहा। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने 31 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD Rainfall Alert: यूपी में झमाझम बारिश दोबारा शुरू हो गई है। बुधवार को गाजियाबाद, मथुरा, मुरादाबाद और मेरठ में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल रहा। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने 31 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिम के मुकाबले पूर्वी यूपी में बारिश कम होने की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोड बढ़ने से घंटों बिजली कटौती हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग राहत लेकर आया है। मौसम विभाग की और जारी ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के 31 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ 28 जिलों में येलो अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आज इन 31 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, श्रावस्ती, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, ललितपुर, सहारनपुर, शामली, झांसी जालौन, कानपुर देहात और बलरामपुर में भी भारी से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में 28 जुलाई को बारिश के आसार
28 जुलाई को पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, यूपी के आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, कासगंज, एटा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जालौन, अलीगढ़, मथुरा, ललितपुर, झांसी और आसपास जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।