
22 जुलाई से 29 जिलों में फिर शुरू होगा भयंकर बारिश का दौर
UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में लगभग एक महीना मानसून की झमाझम बारिश के बाद अब गर्मी ने फिर अपनी तपिश बढ़ानी शुरू कर दी है। अब मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की ट्रफ लाइन के पश्चिमी छोर की तरफ केन्द्रित होने की वजह से मौसम में यह बदलाव के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी रविवार 22 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और झमाझम बारिश होगी। आंचलिक मैसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की ट्रफ लाइन के पश्चिमी छोर की तरह केन्द्रित होने की वजह से मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं।
उड़ीसा तट पर बने कम हवा के दबाव क्षेत्र के प्रभाव से कमजोर पड़ा मानसून
उन्होंने बताया कि उड़ीसा तट पर बने कम हवा के दबाव क्षेत्र के प्रभाव की वजह से मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसकते हुए कमजोर पड़ रही है। इसके बाद उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी उड़ीसा तट के पास बंगाल की खाड़ी पर बने मध्य क्षोभ मण्डल तक विस्तार ले चुके चक्रवातीय दबाव की वजह से मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण में बनी रहेगी। इस वजह से अगले एक सप्ताह तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधि कमजोर रहेगी। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
छिटपुट बारिश और उमस करेगी बेहाल
मौजूदा समय मानसून सक्रिय तो है लेकिन इसकी मुख्यधारा खिसकने की वजह से कहीं-कहीं पर छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी ही होगी। लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता में भी कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा। हवा में नमी ज्यादा रहने की वजह से उमस रहेगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन से चार दिन बाद स्थितियां बदलेंगी और मानसून अपने मूल रास्ते पर आ जाएगा।
इसके बाद फिर बारिश की उम्मीद है। इस दौरान मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।
Updated on:
20 Jul 2023 08:30 am
Published on:
20 Jul 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
