Weather Update: मौसम में होने वाले परिवर्तनों के बारे में समय-समय पर मौसम विभाग चेतावनी देता रहता है। अब एक बार फिर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक आने वाले तूफान ‘मोका’ को लेकर चेतावनी दी है।
Cyclone Mocha: बंगाल की खाड़ी के आसपास उठ रहे चक्रवाती तूफान "मोका" का असर दिखना शुरू हो गया है। यूपी समेत कई राज्यों के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। यहां एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)की ओर से मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। IMD ने तेजी से आ रहे चक्रवाती तूफान मोचा के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके मुताबिक 7 और 8 मई के बाद ये तूफान और तेज हो सकता है।
मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती मोचा धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है। इससे कई राज्यों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात "मोका" अपना सबसे ज्यादा असर दिखाएगा। इस कारण आसपास के इलाकों में बारिशीय गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तूफान से प्रभावित इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
10 जिलों में बारिश का आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, रविवार को पश्चिमी यूपी के दस जनपदों में बारिश के आसार हैं, इससे तापमान में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ पश्चिमी हवाओं का भी मौसम में असर देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से प्रदेश में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 29 जिलों में आंधी चलने की उम्मीद है। कहीं-कहीं बारिश की भी उम्मीद है। मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,कासगंज, औरैय, इटावा और फर्रुखाबाद में अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवात क्या होते हैं ?
साइक्लोन शब्द ग्रीक भाषा के साइक्लोस से लिया गया है। इसका अर्थ है सांप की कुंडलियां। इसे ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में ट्रोपिकल साइक्लोन समुद्र में कुंडली मारे सांपों की तरह दिखाई देते हैं।चक्रवात एक गोलाकार तूफान यानी सर्कुलर स्टॉर्म होते हैं, जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं। जब ये चक्रवात जमीन पर पहुंचते हैं, तो अपने साथ भारी बारिश और तेज हवाएं लेकर आते हैं। ये हवाएं उनके रास्ते में आने वाले पेड़ों, गाड़ियों और कई बार तो घरों को भी तबाह कर सकती हैं।